Today Breaking News

गाजीपुर: बैंक शाखा पर उड़ी सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां

गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर। लाख प्रयास के बावजूद सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां खुलेआम उड़ाई जा रही हैं। बैंक में इसको लेकर लापरवाही देखने को मिल रही है। पुलिस की सख्ती के बावजूद बैंकों पर लोग दूरी बनाकर नहीं खड़े रहते हैं, ऐसे में तेजी से पांव पसार रहे कोरोना महामारी के फैलने का खतरा और भी बढ़ता जा रहा है। मामला बढ़ता देखकर शाखा प्रबंधक को पुलिस की मदद लेनी पड़ी।

लट्ठूडीह दुबिहां मोड़ के पास स्थित बैंक ऑफ इंडिया की शाखा है। जहां शुक्रवार को बड़ी संख्या में खाताधारकों की भीड़ देखी गयी। इनमें महिलाओं की अधिक संख्या थी। सभी खाताधारक एक-दूसरे के ऊपर कतार के बावजूद पहले की होड़ में जूझ रहे थे। खाताधारक महिलाएं कोरोना संक्रमण से बेखबर बस किसी तरह हमें पैसे मिल जायें, इसे लेकर बेचैन हो रही थीं। शाखा प्रबंधक जोहेब अली ने बताया कि हमारा पूरा स्टाफ नियमों के तहत कार्य कर रहा है। बैंक के अंदर सभी प्रकार के नियमों का पालन कराया जा रहा है। बैंक से जुड़े खाताधारक इसे मानने को तैयार नहीं हैं। खाताधारकों की भीड़ के आगे पुलिस भी लाचार दिखी।

'