गाजीपुर: कॉन्वेंट स्कूल की भयंकर लापरवाही,कराई बच्चों की प्रवेश परीक्षा,सोशल डिस्टेंसिंग की उड़ी धज्जियां
गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर। गाजीपुर में एक कान्वेंट स्कूल ने कोरोना गाइडलाइन को तोड़कर प्रवेश परीक्षा आयोजित करा दी। प्रवेश के लिए फार्म भरने वाले सैकड़ों बच्चों को बुलाकर प्रवेश परीक्षा का अयोजन कर दिया। सुबह सात बजे से नौ बजे की पाली में शुरू हुई प्रवेश परीक्षा में सैकड़ों छात्रों की भागीदारी रही। बच्चों को लेकर सैकड़ों अभिभावक भी स्कूल पहुंचे। इस दौरान सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां उड़ी और किसी ने कोरोना प्रोटोकाल फालो नहीं किया।
हालात बिगड़ते देखकर स्थानीय लोगों ने पुलिस और आला अधिकारियों को सूचना दी। इसके बाद पुलिस ने परीक्षा को रोककर सभी को स्कूल से बाहर निकाला। प्रधानाचार्य को चेतावनी देते हुए अधिकारियों के निर्देश पर कार्रवाइ की बात कही।
सोमवार को शहर के सिंचाई विभाग चौराहे स्थित लूदर्स कान्वेंट स्कूल ने बिना परमीशन के प्रवेश परीक्षा का आयोजन किया। अभिभावकों को गोपनीय तौर पर दो दिन पहले मैसेज भेजकर परीक्षा में शामिल होने की सूचना दी गई। बताया गया कि कोरोना के बीच सोशल डिस्टेंसिंग में परीक्षा होगी और नहीं शामिल होने वाले प्रवेश नहीं ले सकेंगे।
बच्चों के भविष्य के चलते 80 प्रतिशत आवेदनकर्ता कालेज पहुंचे जबकि 20 प्रतिशत ने इनकार कर दिया। इसके बाद परीक्षा का निर्धारित समय 7 बजे अभिभावकों की भीड़ जुट गई। सूचना पाकर स्थानीय निवासी ने फोन कर डीएम, बीएसए, डीआईओएस और पुलिस को सूचना दी। इसके बाद शहर के कोतवाली प्रभारी मौके पर पहुंचे और आयोजन पर नाराजगी जताई।
किसी अधिकारी का परमीशन या सरकार की अनुमति पर स्कूल की प्रधानाचार्य कोई जबाव नहीं दे सकी। इसके बाद पुलिस ने परीक्षा रोककर सभी को घर भेजा। अभिभावकों को समझाया कि जब तक सरकार का निर्देश नहीं होगा स्कूल बच्चों के लिए नहीं खुलेंगे। इस दौरान सैकड़ों अभिभावकों की मौजूदगी में कोरोना का प्रोटोकाल टूट गया और संक्रमण की संभावनाएं बढ़ गई। मामले की जानकारी के बाद जिलाधिकारी ने पूरी रिपोर्ट मांगी है।