वाराणसी: संकटमोचन-लंका मार्ग अचानक धंसा, कई वाहन सवार बाल बाल बचे
गाजीपुर न्यूज़ टीम, वाराणसी. वाराणसी में मूसलाधार बारिश से सोमवार को संकटमोचन से लंका मार्ग अचानक धंस गया। करीब 50 मीटर मुख्य मार्ग धंसने से कई वाहन सवार बाल बाल बचे। पुलिस ने तत्काल आवागमन भी बंद कर दिया गया। घंटेभर बाद पहुंचे पीडब्ल्यूडी के अभियंताओं ने मिट्टी डालकर छोड़ दिया। चारपहिया वाहनों को संकटमोचन मंदिर के पास रवींद्रपुरी की ओर डायवर्ट कर दिया गया था। जबकि दो पहियावाहन किनारे से निकलते रहे।
उधर, दोपहर बाद हुई बारिश के कारण निचले इलाकों में हालात ज्यादा खराब रहे। शहर के मुख्य स्थानों सहित कई इलाकों में दो से तीन घंटे तक जलभराव रहा जिससे यातायात प्रभावित हुआ। गोदौलिया, नई सड़क, विनायका, बड़ी गैबी, औरंगाबाद, सरैयां आदि इलाकों में घुटनों तक पानी भर गया। देर शाम छह बजे तक इन इलाकों में पानी लगा रहा।
इसके अलावा छोहरा, मैदागिन, जद्दूमंडी, महमूरगंज, अंधरापुल, अकथा, श्रीनगर कॉलोनी, अशोक विहार कॉलोनी, मीरापुर बसहीं, अशोक पुरम, भोजूबीर इलाकों में जलभराव होने से राहगीरों को मुश्किलें उठानी पड़ीं। तेज बारिश के कारण विभिन्न वार्डों में सीवर समस्या और गहरा गई। मैनहोल की सफाई न होने से बैकफ्लो के कारण कॉलोनियों व मोहल्लों में सीवर से गंदगी पसरी रही।
वहीं, नालों की सफाई का काम पूरा न होने के कारण भी अस्सी, सुंदरपुर, नरिया, गांधीनगर आदि इलाकों में बैकफ्लो के कारण जलभराव हुआ। सुंदरपुर सब्जी मंडी के पास कुछ मकानों में नाले का पानी चले जाने से लोग खासे परेशान रहे। नगर निगम के दावों के उलट सोमवार को अधिकारियों द्वारा
डीरेका के पश्चिमी हॉस्पिटल और कालोनियों में भरा पानी
बारिश से डीरेका के पश्चिमी अस्पताल परिसर में सोमवार को पानी भर गया। कॉलोनी के आवासों में पानी भरने से लोग बाहर बैठे। पानी निकलने के बाद घर में गए। अस्पताल और कॉलोनी के आवासों में करीब चार घंटे तक पानी जमा रहा। डीरेका का मुख्य केंद्रीय अस्पताल अब केवल कोरोना मरीजों के लिए हो गया है। यहां कर्मचारी संयुक्त परिषद के सदस्य नवीन सिन्हा, बीडी दुबे, प्रदीप यादव ने बताया कि सीवर समस्या लगातार बनी हुई है। इंजीनियरिंग विभाग मनमानी कर रहा है।