सपा से निकटता बढ़ाने को शिवपाल माहौल बनाने में जुटे, प्रसपा की मीडिया टीम से अखिलेश विरोधी बाहर
गाजीपुर न्यूज़ टीम, लखनऊ। समाजवादी पार्टी से निकटता बढ़ाने को माहौल तैयार करने में जुटे प्रगतिशील समाजवादी पार्टी (लोहिया) प्रमुख शिवपाल यादव ने मीडिया टीम से अखिलेश यादव विरोधियों की छुट्टी कर दी है। सोमवार को जारी प्रवक्ताओं व पैनलिस्ट की सूची में मुख्य प्रवक्ता डॉ.सीपी राय, शारदा प्रसाद शुक्ला व सैय्यदा शादाब फातिमा जैसे करीब एक दर्जन नेताओं के नाम गायब होना यादव परिवार में एकजुटता की ओर अहम कदम माना जा रहा है।
प्रसपा के राष्ट्रीय महासचिव आदित्य यादव द्वारा जारी दस प्रवक्ताओं की सूची में पूर्व मंत्री शिवकुमार बेरिया, दीपक मिश्रा, सैय्यद मकसूद अशरफ, अभिषेक सिंह आशू, मोहम्मद शाहिद, एडवोकेट असगर खान, नाहर सिंह यादव, राजेश यादव, अल्पना वाजपेयी व दिनेश यादव के नाम शामिल है। प्रवक्ताओं की पुरानी सूची में रहे करीब दो दर्जन नाम नई सूची में नहीं है।
अखिलेश की पंसद का रखा ध्यान : प्रगतिशील समाजवादी पार्टी (लोहिया) की नई मीडिया टीम में अखिलेश की पसंद का ध्यान रखा गया है। यही वजह रही कि मुख्य प्रवक्ता डॉ.सीपी राय पुराने समाजवादी होने के बावजूद अपनी पदवी नहीं बचा सके। दरअसल सोशल मीडिया के जरिए डॉ.राय लगातार अखिलेश विरोधी रवैया अपनाए हुए थे। बताया जा रहा है कि शारदा प्रसाद व शादाब फातिमा को भी अखिलेश पंसद नहीं करते है। हालांकि प्रवक्ता दीपक मिश्रा का कहना है कि नई टीम का गठन किसी पूर्वाग्रह से नहीं अपितु अलग अलग दायित्वों को देखते हुए किया गया है।