PCS मणिमंजरी राय प्रकरण में DIG से मिले परिजन, जल्द पर्दा उठाने का दिया भरोसा
गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. बलिया मनियर नगर पंचायत की अधिशासी अधिकारी (ईओ) मणिमंजरी राय की मौत का मामले अब डीआइजी आजमगढ़ सुभाष चंद्र दुबे के समक्ष पहुंच गया है। मऊ में ईओ के पिता जय ठाकुर राय, भाई विजयानंद राय व मामा अजीत मिश्र ने डीआइजी से मुलाकात की। इस दौरान परिवार वालों ने डीआइजी को सीबीआइ जांच से संबंधित प्रार्थना पत्र भी सौंपा।
डीआइजी ने परिजनों से कहा कि इस मामले में लगभग सारी प्रक्रिया पूरी कर ली गई है। लखनऊ विधि विज्ञान प्रयोगशाला से जांच रिपोर्ट आने का इंतजार है। एक-दो दिन में यह रिपोर्ट आ जाएगी। परिवार वालों को आश्वस्त किया कि किसी भी कीमत पर मणिमंजरी राय के दोषियों को बख्शा नहीं जाएगा। किसी गलत को फंसाया भी नहीं जाएगा। डीआइजी से वार्ता के बाद परिवार वालों को उम्मीद है कि मामले का जल्द ही खुलासा हो जाएगा। ईओ के मामा अजीत मिश्र ने बताया कि मुलाकात में डीआइजी ने दोषियों के खिलाफ हर हाल में कार्रवाई करने का आश्वासन दिया है। मणिमंजरी के भाई विजयानंद राय ने कहा कि डीआइजी ने आश्वस्त किया है कि लखनऊ विधि विज्ञान प्रयोगशाला से आने वाली जांच रिपोर्ट में यदि नायब तहसीलदार की भूमिका सामने आई तो उनके खिलाफ भी कार्रवाई की जाएगी।
आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस गैर जनपद रवाना
ईओ मंजरी राय की मौत में आरोपित नगर पंचायत मनियर के अध्यक्ष भीम गुप्ता, कंप्यूटर आपरेटर अखिलेश, लिपिक विनोद सिंह की तलाश के लिए पुलिस ने जनपद सहित उनके अन्य ठिकानों पर छापेमारी की। पुलिस टीम ने मनियर व शहर में स्थित आरोपितों के ठिकानों पर भी दबिश दी। पुलिस ने आरोपित अध्यक्ष व आपरेटर के भाई से सदर कोतवाली में दूसरे दिन भी गहन पूछताछ की। वहीं आरोपितों के गिरफ्तारी के लिए गैर जनपद में भी टीम रवाना हो गई है। सदर कोतवाल विपिन सिंह ने बताया कि आरोपित जल्द ही गिरफ्तार हो जाएंगे। वहीं मामले का खुलासा दो दिनों के अंदर कर लिया जाएगा।