Today Breaking News

वाराणसी में कोरोना संक्रमितों की संख्या 1000 के पार, 40 नए लोगों की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव

गाजीपुर न्यूज़ टीम, वाराणसी. वाराणसी में गुरुवार की सुबह 40 नये लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। इससे संक्रमित मरीजों की संख्या 1000 को पार कर गई है। एक्टिव मरीजों की संख्या भी पांच सौ के करीब पहुंच चुकी है। बीएचयू लैब से दिन में दो बार सुबह 11 और शाम पांच बजे सैंपल की रिपोर्ट मिलती है। अभी तक कभी भी सुबह इतनी बड़ी संख्या में पॉजिटिव सामने नहीं आए थे। इससे पहले वाराणसी के पड़ोसी जिले चंदौली में रिकार्ड 101 और सोनभद्र में रिकार्ड 52 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आने से हड़कंप मचा है। 

जिला प्रशासन के अनुसार बीएचयू लैब से 144 लोगों की रिपोर्ट मिली। इसमें 40 नये कोरोना संक्रमित मरीज पाये गये। वाराणसी में कोरोना मरीजों की संख्या 1019 हो गया है। इसमें 30 लोगों की मौत हो चुकी है। अभी तक 491 मरीज स्वस्थ होकर डिस्चार्ज हो चुके हैं। वर्तमान में एक्टिव कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या 498 है। 

सोनभद्र में गुरुवार की सुबह रिकॉर्ड टूटा। यहां 52 मरीज मिले। अब तक सबसे ज्यादा का रिकॉर्ड बुधवार 25 मरीजों का था। आज मिले मरीज में यूनियन बैंक प्रबंधक भी शामिल हैं। अब तक जिले में 188 मरीज मिल चुके, जिसमें 60 ठीक हो चुके। चंदौली में कोरोना ने गुरुवार को रिकार्ड बना दिया। एक दिन में 101 कोरोना पॉजिटिव मिलने से हड़कंप मचा है। एक दिन में इतनी बड़ी संख्या में पॉजिटिव मरीज अभी तक पूर्वांचल के किसी जिले में नहीं मिले थे। एक दिन में सबसे ज्यादा मरीज बुधवार को ही बलिया में 76 मिले थे। चंदौली में मिले 101 मरीजों में सबसे ज्यादा पीडीडीयू नगर (मुगलसराय) में 65 पॉजिटिव मिले हैं।सबसे चौंकाने वाली बात यह है कि 94 लोग स्थानीय हैं।
'