गाजीपुर: अब मात्र 30 मिनट मिलेगा कोरोना रिपोर्ट
गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. एंटीजन टेस्ट किट से अब केवल आधा घंटा में ही कोरोना का रिपोर्ट मिल जाएगा। स्वास्थ्य विभाग को कोरोना की जांच करने के लिए तीन हजार किट प्राप्त हो चुके हैं। इसे सभी सामुदायिक एवं प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर भेजा जा चुका है।
शासन का सख्त निर्देश है प्रतिदिन कोविड-19 की जांच अधिक से अधिक कराई जाए। इसके लिए एंटीजन टेस्ट किट के माध्यम से कोरोना की जांच करने के लिए कहा गया। जनपद में पहले आरटीपीसीआर मशीन से स्वैब का सैंपल बीएचयू वाराणसी भेजा जाता था। इसके पश्चात जिला अस्पताल में ट्रूनैट मशीन स्थापित की गई जिससे जांच प्रक्रिया में तेजी आई है। एसीएमओ उमेश कुमार ने बताया कि पहले कोरोना की रिपोर्ट में 48 घंटे का इंतजार करना पड़ता था। अब सिर्फ 30 मिनट में रिपोर्ट मिल जाएगा। इधर, एसीएमओ डा. केके वर्मा ने बताया कि पॉजिटिव रिपोर्ट आने पर उनको हॉस्पिटल में शिफ्ट किया जाएगा। यदि रिपोर्ट नेगेटिव आता है तो उसके वेरिफिकेशन के लिए आरटीपीसीआर के लिए बीएचयू वाराणसी भेजा जाएगा। तब तक उसको होम क्वारंटाइन के लिए निर्देशित किया जाएगा।
क्या है रैपिड एंटीजन टेस्ट
रैपिड एंटीजन कोरेना जांच की नई तकनीक है। इसमें कोरोना संभावित व्यक्ति की नाक में स्वैब स्ट्रिप डालकर स्वैब का सैंपल लिया जाता है। किट में सोल्यूशन की तीन ड्राप डालकर फ्लूड के साथ मिलाया जाता है। इसमें केवल 30 मिनट में रिजल्ट आ जाता है। अगर रिपोर्ट में एक लाइन आती है तो रिपोर्ट नेगेटिव होती है। अगर लाइन दो हो जाए तो वह कोरोना पॉजिटिव माना जाता है। यह किट सबसे ज्यादा कारगार सिद्ध हो रही है।