गाजीपुर: बिना मास्क व हेलमेट के डीजल पेट्रोल नहीं मिलेगा, अगर मिला तो...कठोर कार्रवाई- डीएम
गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर। जिलाधिकारी ओमप्रकाश आर्य ने कोविड-19 के बढ़ते हुए संक्रमण को देखते हुए पट्रोल पंप संचालको को यह आदेश दिया है कि अपने पेट्रोल पंप पर शासन के गाइड लाइन के अनुसार सोशल डिस्टेंसिंग का अनुपालन अनिवार्य रुप से कराया जाये। बिना मास्क, हेलमेट के किसी भी ग्राहक को डीजल-पेट्रोल नही देंगे और पंप पर तैनात कर्मचारी हमेशा मास्क लगाकर रहेंगे। पेट्रोल पंप पर लगाये गये सीसी टीवी कैमरा 24 घंटे चालू रखें। जिलाधिकारी ने कहा कि जो भी पेट्रोल पंप संचालक बिना मास्क व हेलमेट के डीजल-पेट्रोल ग्राहक को देता है तो पकड़े जाने के बाद उसके खिलाफ कठोर कार्रवाई की जायेगी।