वाराणसी की मुस्लिम महिलाओं ने प्रधानमंंत्री मोदी को कहा - 'भैया मोरे राखी के बंधन को निभाया'
गाजीपुर न्यूज़ टीम, वाराणसी, प्रधानमंंत्री नरेंद्र मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी में मुस्लिम महिलाओं में तीन तलाक कानून खत्म होने के एक वर्ष के मौके पर शुक्रवार की सुबह जश्न मनाया। मुुस्लिम महिलाओं ने तीन तलाक के खिलाफ कड़ा कानून बनाने को लेकर पीएम मोदी की तस्वीर को भाई मानते हुए राखी बांधकर मिठाई खिलाया।
राखी बांधने के साथ ही महिलाओं ने एक दूसरे का मुंह मीठा कराकर इस मौके को देश भर की मुस्लिम महिलाओं के लिए शुभ बताया। पीएम नरेंद्र मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी के दालमंडी इलाके की मुस्लिम महिलाओं ने पीएम मोदी के चित्र पर राखी बांधकर बताया कि पीएम मोदी ने मुस्लिम महिलाओं के साथ भाई होने का असली फर्ज निभाया है। मुस्लिम महिलाओं ने पीएम मोदी को भाई मानकर इस दौरान गीत भी गाया - 'भैया मोरे राखी के बंधन को निभाया'।
दरअसल पीएम नरेंद्र मोदी ने बीते लोकसभा चुनाव से पूर्व मुस्लिम महिलाओं के लिए तीन तलाक जैसी व्यवस्था को खत्म करने का वादा किया था और सरकार गठन के बाद तीन तलाक को पूरे देश से खत्म कर दिया। वहीं तीन तलाक देने वाले के खिलाफ कानूनी कार्रवाई का दौर शुरू होने से अब तीन तलाक का भय भी मुस्लिम महिलाओं के मन से खत्म हो गया है। पीएम नरेंद्र मोदी के संसदीय क्षेत्र में मुस्लिम महिलाओं का काफी समय से उनको साथ मिलता रहा है। इस वजह से पीएम के संसदीय क्षेत्र में शुक्रवार को मुस्लिम महिला मंच सहित कई मुस्लिम महिलाओं ने पीएम के द्वारा तीन तलाक को खत्म करने के लिए एक व र्ष होने पर अपनी शुभकामनाएं भी दीं।
मुस्लिम महिलाओं ने इस दौरान पीएम को दीर्घायु होने और आगे भी मुस्लिम महिलाओं के हित में फैसले लेने के लिए कहा है। कोरोना संक्रमण काल में पीएम नरेंद्र मोदी द्वारा उठाए गए कदमों का भी महिलाओं ने स्वागत किया और पर्याप्त सतर्कता बरतते हुए इस आयोजन को पूरा किया।