Today Breaking News

गाजीपुर: मुख्तार अंसारी गैंग के खिलाफ जिला प्रशासन ने की पिछले 24 घंटे में बड़ी कार्रवाई

गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर जिले में मऊ जिले के सदर विधायक मुख्तार अंसारी गैंग और उनके करीबियों के खिलाफ माफिया मुक्त अभियान में जिला प्रशासन की कार्रवाई लगातार जारी है। गुरुवार को मुख्तार अंसारी गैंग के चार सहयोगियों के शस्त्र लाइसेंस निरस्त करने के उन शस्त्रों को मालखाने में जमा करा दिया है।

पिछले 24 घंटे में मुख्तार अंसारी गैंग आईएस-191 से जुड़े चार सहयोगियों/रिश्तेदारों के शस्त्र लाइसेंस/कारतूसों के भौतिक सत्यापन में अनियमितता के आधार पर प्रभारी निरीक्षक मुहम्मदाबाद ने जिला प्रशासन को रिपोर्ट भेजी थी। जिलाधिकारी ने 13 जुलाई को शस्त्र लाइसेंस निलंबित कर दिए थे।

इस तरह पिछले 24 घंटों में पुलिस ने माफिया मुख्तार अंसारी के चार सहयोगियों दुर्गेश कुमार राय, लाजपत राय, सोहराब शाह और कयामुद्दीन खां के शस्त्र मालखाने में जमा कराए हैं। अब तक मुख्तार अंसारी गैंग के सदस्यों, सहयोगियों, रिश्तेदारों के 47 शस्त्र लाइसेंस मालखाने में जमा कराए गए हैं।

बुधवार को गाजीपुर में विधायक मुख्तार अंसारी गैंग के सदस्यों, रिश्तेदारों और सहयोगियों के कब्जे से 39.80 करोड़ की सरकारी भूमि मुक्त कराई। साथ ही 33 करीबियों के लाइसेंस निरस्त कर मालखाने में जमा करा दिए गए थे।

इसके साथ ही गाजीपुर में 17 माफियाओं को चिह्नित कर कार्रवाई जारी है। इसमें तीन तस्कर, तीन शराब माफिया एवं शेष आपराधिक माफिया हैं। टॉप टेन और इनामी बदमाशों को दबोचने के लिए पुलिस टीम गठित की गई है। इससे अपराधियों और सहयोगियों में दहशत की स्थिति बनी हुई है।
'