Today Breaking News

वाराणसी विधानसभा क्षेत्र से विधायक कैलाश नाथ सोनकर कोरोना संक्रमित

गाजीपुर न्यूज़ टीम, वाराणसी. वाराणसी की अजगरा विधानसभा क्षेत्र से विधायक कैलाशनाथ सोनकर कोरोना संक्रमित मिले हैं। उन्हें दिल्ली स्थित एम्स में भर्ती कराया गया है। विधायक के पॉजिटिव आने के बाद उनके दो गनर, ड्राइवर, पत्नी और भतीजे को क्वारंटीन कर दिया गया है। 

स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक विधायक पिछले दो हफ्ते से बुखार से पीडि़त थे। संक्रमण की आशंका में दो जुलाई को निजी अस्पातल के जरिए सैंपलिंग करायी। इसके बाद तीन जुलाई को वह लखनऊ चले गए। वहां एक निजी डॉक्टर को बुखार बताकर दवा ली। डॉक्टर की सलाह पर ब्लड की सामान्य जांच करायी गयी तो शरीर में प्लेटलेट्स की कमी मिली। 

इसके बाद चार जुलाई को दिल्ली एम्स में कार्यरत बेटी की सलाह पर वहां चले गए। एम्स में पांच जुलाई की दोबारा सैम्पलिंग हुई। इसमें उनकी रिपोर्ट पॉजिटिव आने पर लखनऊ में उनसे जुड़े लोगों को भी क्वारंटीन कर दिया गया। मंगलवार शाम को विधायक की रिपोर्ट पॉजिटिव आने के की सूचना वाराणसी पहुंची तो हड़कंप मच गया। कई पदाधिकारी भी होम क्वारंटीन हो गए हैं। बताया जा रहा है कि विधायक कई कार्यक्रमों में भी भाग ले चुके हैं।

पूर्व मंत्री ओमप्रकाश राजभर की पार्टी सुभासपा से कैलाश सोनकर विधायक हैं। पिछले विधानसभा चुनाव के दौरान सुभासपा ने भाजपा के साथ मिलकर चुनाव लड़ा था। बाद में सीएम योगी और ओमप्रकाश राजभर के बीच तनातनी के कारण उन्हें मंत्री पद से बर्खास्त कर दिया गया था। सुभासपा और भाजपा के रास्ते जुदा हो गए थे। 
'