Today Breaking News

मऊ शहर में पूरी तरह लॉकडाउन, बंद रहेंगी गतिविधियां : डीएम

गाजीपुर न्यूज़ टीम, मऊ. जिलाधिकारी ज्ञानप्रकाश त्रिपाठी ने कहा कि कोरोना के बढ़ते मामले को देखते हुए शहर में पूरी तरह से पंद्रह दिन का लॉकडाउन घोषित कर दिया गया है। मिर्जा हादीपुरा से लेकर आजमगढ़ृ तिराहे तक पूरी तरह से हर गतिविधियां बंद रहेंगी। इसके अंतर्गत आने वाले सरकारी कार्यालय, दुकानें, उद्योग धंधे सहित सारी गतिविधियां बंद रहेगी। केवल उन्हीं को स्वीकृति दी जाएगी जिनकी लिस्ट जारी की गई है। इसके अलावा बिजली, पानी, फल की दुकानें आदि संचालित की जाएगी। नगर पालिका के कर्मचारी, बिजली कर्मचारी क्षेत्र में आने वाली परेशानियों को दूर करते रहेंगे। इसके अलावा कोई भी सरकारी कार्यालय, स्कूल, कालेज नहीं संचालित होगा। पंद्रह दिन तक पूरी तरह लॉकडाउन रहेगा। पहले दिन थोड़ा लोग बाहर जरूर निकले हैं लेकिन मंगलवार से पूरी तरह से लोगों को लाक कर दिया जाएगा।

रोडवेज व रेलवे यात्रियों को पूरी छूट
रोडवेज व रेलवे यात्रियों को लॉकडाउन के दौरान पूरी छूट रहेगी। रोडवेज मिर्जा हादीपुरा से आने वाली रोडवेज बस किसी भी कीमत पर बीच में नहीं रोकी जाएगी। यह सीधे रोडवेज पर जाकर रूकेगी। यहीं से यात्री अपने गंतव्य की तरफ रवान होंगे। इसी प्रकार बलिया व गाजीपुर से आने वाली बसें भी सीधे रोडवेज पर जाएंगी। जिलाधिकारी ने कहा कि सोमवार को पहला दिन होने की वजह से कुछ बसें आजमगढ़ मोड़ पर सवारियां उतार कर रवाना हो रही थीं। कुछ बसें वापस भी हो गई हैं लेकिन आगे यह सीधे रोडवेज पर ही रूकेंगी।
'