गाजीपुर: बच्चों के विवाद में भिड़े परिवार के बड़े सदस्य, मारपीट में छह घायल
गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. सुहवल थाना क्षेत्र के सुगवलिया गांव में सोमवार की देर शाम त्रिभुवन राम के घर के कुछ बच्चे गांव के बाहर खाली जमीन पर कबड्डी खेल रहे थे। इसी बीच किसी बात को लेकर कुछ बच्चों में कहासुनी हो गई। जब बच्चे घर आए तो पूरी बात परिवार वालों को बताई।
इस पर परिजन दूसरे पक्ष से पूछने उनके घर पहुंच गए। यह बात उन्हें नागवार लगी। इसी बात को लेकर दोनों पक्षों में कहासुनी होने लगी। देखते-ही-देखते दोनों पक्ष आपस में लाठी-डंडे लेकर आमने- सामने हो गए। इस कारण गांव में अफरा-तफरी मच गई।
इसी बीच किसी ने पुलिस को सूचना दी। खबर पाकर प्रभारी निरीक्षक पुलिसकर्मियों के साथ मौके पर पहुंचे और स्थिति को नियंत्रित किया। साथ ही घायलों को इलाज के लिए जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया। गांव में देर रात तक गश्त करने के साथ ही पुलिस फोर्स तैनात कर दी। इस मामले में दोनों पक्षों की ओर से दी तहरीर के आधार पर पुलिस ने करीब छह लोगों के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत कर लिया है।
इस संबंध में थानाध्यक्ष विवेक कुमार श्रीवास्तव ने कहा कि मारपीट के मामले में घायलों का इलाज जिला चिकित्सालय में चल रहा है। इस बवाल में एक पक्ष की सिकंदर राम(48), निशा कुमारी(22) और उदयनारायण राम(24) चोटिल हो गए। जबकि दूसरे पक्ष में त्रिभुवन राम(42), हीरा(23) और जगदीश राम(25) गंभीर रूप से घायल हो गए।