कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष लल्लू फिर गिरफ्तार, राज्यपाल को सौंपने जा रहे थे ज्ञापन
गाजीपुर न्यूज़ टीम, लखनऊ. राजधानी लखनऊ में मंगलवार कानून व्यवस्था के मुद्दे पर राज्यपाल आनंदीबेन पटेल को ज्ञापन सौंपने जा रहे कांग्रेस कई नेताओं गिरफ्तार किया गया। इसमें देश अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू भी शामिल हैं।
मंगलवार सुबह कांग्रेस पार्टी कार्यालय से प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू के नेतृत्व में कांग्रेसी राज्यपाल को ज्ञापन सौंपने के लिए निकले थे। कांग्रेस कार्यालय से अभी कुछ ही दूरी पर पहुंचे ही थे कि पुलिस ने प्रदर्शनकारियों को रोक लिया। इस दौरान कांग्रेस के नेताओं ने नारेबाजी शुरू कर दी।
पुलिस समझाने की कोशिश पर कांग्रेसी नहीं माने। इस पर पुलिस ने सभी हिरासत में लेते हुए इकोगार्डन लेकर चली गई। ऐसा बताया जा रहा कि कुछ देर बाद निजी मुचलके पर रिहा कर दिए जाएंगे।
वहीं कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू ने कहा कि सरकार अपराधियों को नहीं पकड़ पा रही है। अजय कुमार लल्लू ने आरोप लगाते हुए कहा कि प्रदेश सरकार विरोधी दल के नेताओं का दमन कर रही है। गिरफ्तारी कर देती है। सरकार जनता की आवाज नहीं उठाने दे रही है
इनकी हुई है गिरफ्तारी
कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष श्री अजय कुमार लल्लू, कांग्रेस नेता विधायक दल आराधना मिश्रा मोना, नसीमुद्दीन सिद्दीकी, आलोक प्रसाद, तनुज पुनिया समेत सैकडों कार्यकर्ता गिरफ्तार