Today Breaking News

गाजीपुर: PCS मणिमंजरी राय के परिजनों से मिल मनोज सिन्हा ने बंधाया ढांढस

गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर। पूर्व रेल राज्यमंत्री मनोज सिन्हा शुक्रवार को मणिमंजरी राय के पैतृक आवास कनुवान गांव पहुंचे। जहां मनियर में तैनात पीसीएस अधिकारी मणिमंजरी राय के परिजनों से मिलकर उन्हें ढांढस बधाया। परिजनों ने पूर्व मंत्री से कहा कि इस मामले की जब तक उच्चस्तरीय या सीबीआई जांच नहीं होगी, तब तक मणिमंजरी को न्याय नहीं मिल सकेगा। परिजनों ने बताया कि इस मामले में पुलिस लीपापोती कर हत्या के मामले को आत्महत्या बताकर दोषी अधिकारियों को बचाने का षड्यंत्र कर रही है। परिजनों ने कहा कि उच्चस्तरीय जांच के लिए जिले के अधिकारियों से लगायत प्रदेश सरकार से बार-बार मांग किए जाने के बावजूद उच्च स्तरीय जांच नहीं कराई जा रही है। इस मामले पर मनोज सिन्हा ने परिजनों को आश्वस्त किया कि एक-दो दिन में शासन से बात करके इस मामले का न्यायोचित उच्च स्तरीय जांच कार्य कराकर बिटिया को न्याय दिलाने का प्रयास करूंगा। इस मौके पर भाजपा के जिलाध्यक्ष भानु प्रताप सिंह, कृष्ण बिहारी राय, ओम प्रकाश राय, विनोद राय,पियूष राय, राजेश राय बागी, शशांक शेखर राय, सतीश राय,टीङ्मएनङ्मगुप्ता, इंद्रासन राय, गुड्डू राय आदि कार्यकर्ता मौजूद रहे।

'