Today Breaking News

गाजीपुर: हॉटस्पॉट से मुक्त हुआ महुआबाग और मिश्रबाजार

गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर। लगभग डेढ़ महीनो तक हॉटस्पॉट के कारण बंद रहने वाला महुआबाग़ बाजार आज प्रतिबंध मुक्त हो गया। महुआबाग इलाके में लगाई गई बैरिकेडिंग हटने की सूचना मिलते ही स्थानीय व्यापारियों और शहर वासियों को राहत महसूस हुई। मालूम हो कि पिछले कई हफ्तों से महुआबाग और मिश्रबाजार एरिया को हॉटस्पॉट जोन में आने के कारण सील कर दिया गया था। जिससे इस क्षेत्र में स्थित दुकानें बंद रही और व्यापारी आर्थिक संकट की मार झेलते रहे। 

दिनोदिन व्यापारियों की हालत बिगड़ने पर व्यापार संघ ने जिला प्रशासन से बैरिकेडिंग हटाने की मांग भी की। वहीं दूसरी ओर शहर के मुख्य बाजार को सील किए जाने से होने वाली परेशानियों के बाबत युवा समाजसेवी विवेक कुमार सिंह शम्मी ने भी सोशल मीडिया के जरिए जिला प्रशासन को आंदोलन की चेतावनी तक दे डाली थी। आज प्रशासन इन समस्याओं को ध्यान में रखते हुए महुआबाग इलाके में लगी बैरिकेडिंग हटा कर खोल दिया गया है। शहर कोतवाल दिलीप सिंह ने बताया कि महुआबाग और मिश्रबाजार इलाके की हॉट स्पॉट जोन की अवधि पूरी होने के कारण बैरिकेडिंग मुक्त करते हुए खोल दिया गया है। अब यहां अन्य क्षेत्रों की तेरह ही आवागमन किए जा सकते हैं।

'