Today Breaking News

उत्तर प्रदेश में कोरोना जांच ने तेजी पकड़ी, अचानक बढ़े 23% केस

गाजीपुर न्यूज़ टीम, लखनऊ। वैश्विक महामारी कोरोना वायरस के संक्रमण का प्रसार बरसात के मौसम में गति पकड़ रहा है। योगी आदित्यनाथ सरकार ने भी इस बीच संभावितों की जांच तेज की है, इससे भी बड़ी संख्या में नये मामले सामने आ रहे हैं। मंगलवार को तो लखनऊ में ही रिकॉर्ड बन गया। यहां पर 123 संक्रमित सामने आए हैं। बीते 48 घंटे से प्रदेश में संक्रमितों की संख्या में रिकॉर्ड बढ़ोतरी हो रही है। इसके साथ ही मृतकों की संख्या में भी इजाफा हो रहा है। 

उत्तर प्रदेश में कोरोना वायरस की चपेट में आने वालों की संख्या बढ़ती जा रही है। प्रदेश में बीते 24 घंटे में 24 लोगों की मौत 24 के साथ ही 933 नये संक्रमित सामने आए हैं। प्रदेश मे अब तक 809 लोगों की मौत हो गई है। प्रदेश में यूपी में कोरोना के एक्टिव केस 8718 हैं, जबकि संक्रमितों की संख्या 28636 है। मेरठ में आरटीओ ऑफिस के क्लर्क के रिपोर्ट पॉजिटिव आने के कारण ऑफिस को 48 घंटों के लिए बंद किया गया है। इसके साथ ही स्टाफ क्वारंटाइन के लिए सूची भी तैयार की गई है।

राजधानी लखनऊ में मंगलवार को रिकॉर्ड बन गया। यहां पर एक दिन में अभी तक के सर्वाधिक 123 नये पॉजिटिव केस आए हैं। इनको शहर के अलग-अलग अस्पतालों में भर्ती कराया गया है। किंग जार्ज मेडिकल यूनिवर्सिटी की लैब से आज मिली रिपोर्ट में प्रदेश में 239 पॉजिटिव मिले हैं। इनमें 123 लखनऊ के हैं।

उत्तर प्रदेश में कोरोना वायरस संक्रमण का प्रसार गति पकड़ रहा है। अब हर दिन करीब 30 हजार नमूनों की जांच शुरू की जा रही है। जांच तेज होने से एक्टिव केस बढऩे की रफ्तार भी तेज हो गई है। अगर बीते एक महीने में इसके बढऩे की रफ्तार पर नजर दौड़ाई जाए तो अब एक्टिव केस 8718 है। हफ्ते भर पहले 29 जून को 6685 थे और 22 जून को 6152 एक्टिव केस थे। वही 15 जून को 5064 एक्टिव केस थे। इस तरह अब बीते एक महीने में क्रमश: 17.6 प्रतिशत, 7.9 प्रतिशत और अब एक्टिव केस 23 फीसद बढ़े हैं। यूपी का रिकवरी रेट भी करीब 69 प्रतिशत है।

किंग जार्ज मेडिकल यूनिवर्सिटी के माइक्रोबायोलॉजी विभाग में कल के 3520 सैंपल की आज रिपार्ट आई है। इसमें 239 पॉजिटिव हैं। इनमें लखनऊ के 123, मुरादाबाद के 36, बाराबंकी के 23, कन्नौज के 20, अयोध्या के 13, शाहजहांपुर के सात, सम्भल के 12, हरदोई के दो तथा बलिया, सुल्तानपुर, बहराइच व लखीमपुर खीरी के एक-एक हैं। 

रायबरेली जिला अस्पताल के सर्जन समेत छह की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव
रायबरेली में ट्रूनाइट मशीन की जांच में सर्जन पॉजिटिव पाए गए। यहां पर एसजीपीजीआई लखनऊ से आई रिपोर्ट में बछरावां सीएससी के संक्रमित फार्मेसिस्ट की पत्नी व बेटा भी संक्रमित पाया गया हैं। बछरावां सीएससी के दो और स्टाफ संकेत मिले हैं। इसके अलावा ऊंचाहार क्षेत्र के भगवतीपुर का एक युवक भी संक्रमित पाया गया है।

'