उत्तर प्रदेश में भारी बारिश की चेतावनी, बिजली गिरने की भी आशंका
गाजीपुर न्यूज़ टीम, लखनऊ। मौसम विभाग ने अगले चौबीस घंटे में पूर्वी और पश्चिमी उत्तर प्रदेश में भारी बारिश की चेतावनी दी है। विभाग के अनुसार राज्य के दोनों हिस्सों में तेज बरसात होगी और बिजली गिरने की आशंका है।
पिछले चौबीस घंटे में बाराबंकी, रायबरेली, कतरनियाघाट, बलिया,फतेहपुर और हमीरपुर में पांच सेंटीमीटर बारिश रिकॉर्ड की गई है। राजघानी लखनऊ में भी कल दोपहर से रुक-रुक कर बरसात हो हो रही है, जिससे उमस और गर्मी कम हो गई है और मोसम सुहावना हो गया है। इटावा में सबसे अधिक 38 डिग्री तापमान रिकॉर्ड किया गया है। मुरादाबाद, लखनऊ और कानपुर में रात के तापमान में गिरावट आई है।
मौसम विभाग ने बुधवार को बताया कि सबसे अधिक 18 सेंटीमीटर बारिश एल्गिन ब्रिज (बाराबंकी) में दर्ज की गई। सिरौली गौसपुर तहसील (बाराबंकी), रायबरेली एवं रामनगर (बाराबंकी) में ग्यारह-ग्यारह सेंटीमीटर, राठ (हमीरपुर) में दस, कतर्नियाघाट (बहराइच), फतेहपुर तहसील (बाराबंकी जिला), बलिया, सिधौली (सीतापुर), बिन्दकी (फतेहपुर) में सात-सात तथा हमीरपुर और कासगंज में पांच-पांच सेंटीमीटर बारिश रिकॉर्ड की गई।
विभाग ने अगले 24 घंटे के बारे में अनुमान जताया है कि पूर्वी उत्तर प्रदेश में अधिकांश जगहों पर जबकि पश्चिमी उत्तर प्रदेश में कई जगहों पर चमक-गरज के साथ बारिश हो सकती है। कहीं कहीं तेज हवाओं के साथ पानी बरस सकता है। मौसम विभाग ने बताया कि राज्य में 30 जुलाई को कहीं-कहीं मूसलाधार बारिश होने की उम्मीद है।