गाजीपुर: शव दफनाने को लेकर दो पक्ष आमने-सामने
गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर सुहवल थाना क्षेत्र के ढढ़नी रणवीर राय में रविवार की दोपहर पट्टे की जमीन पर शव दफनाने को लेकर दो पक्षों के लोग आमने-सामने आ गए। मामले की गंभीरता को समझते हुए स्थानीय पुलिस तत्काल मौके पर पहुंच गई। उपनिरीक्षक ने सूझबूझ दिखाते हुए दोनों पक्षों एवं राजस्वकर्मी से वार्ता की। काफी समझाने-बुझाने पर दूसरे पक्ष के लोग मान गए। इसके बाद कड़ी सुरक्षा के बीच शव को दफना दिया गया।
ढढ़नी रणवीर राय निवासी रामव्यास राम (70) को काफी दिनों पहले मलसा-ढढ़नी रोड किनारे रणवीर राय मौजे में शासन द्वारा करीब चार मंडा जमीन पट्टा किया गया था। परिजनों के मुताबिक रामव्यास राम ने अपने परिजनों से पूर्व में कहा था कि मेरी मृत्यु होने शव को पट्टे वाली जमीन में दफना दिया जाए। मृतक के पुत्र ने बताया कि उनकी इच्छा अनुरूप शव को दफनाने के लिए पहुंचे तो दूसरे पक्ष के लोगों ने रोक दिया। ग्रामीणों के अनुसार दोनों पक्षों में काफी देर तक नोकझोंक होती रही। यह देख काफी भीड़ जमा हो गई। इसकी सूचना मिलते ही पुलिस के हाथ-पांव फूल गए। हलका इंचार्ज व उपनिरीक्षक देवेंद्र बहादुर सिंह मय पुलिस बल लेकर मौके पर पहुंच गए। मामला शांत होने के बाद शव को पट्टे वाली जमीन पर सुरक्षा व्यवस्था के बीच दफनाया गया। प्रभारी निरीक्षक विवेक कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि शव दफनाने को लेकर दो पक्षों में हुए विवाद का निपटारा कर कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच पट्टे वाली जमीन पर शव को मृतक के परिजनों के द्वारा दफना दिया गया।