Today Breaking News

गाजीपुर: ट्रक के टक्कर से खड़ी रोडवेज बस गई नदी में

गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. देवकली नंदगंज थाना क्षेत्र के देवकली पुल के पास गाजीपुर-वाराणसी फोरलेन पर बुधवार की रात दो बजे सड़क पर खड़ी रोडवेज बस में ट्रक ने पीछे से टक्कर मार दी। इससे रोडवेज बस 50 फीट नीचे नदी में चली गई। संयोग अच्छा रहा कि उसमें सो रहा चालक बाल-बाल बच गया। तेज आवाज सुनकर मौके पर भारी संख्या में लोगों की भीड़ जमा हो गई। सोनभद्र-गोरखपुर रोडवेज बस गोरखपुर से आते समय स्टेयरिग जाम होने के कारण पटरी पर खड़ी थी। तभी मैजिक पीछे से टकराई और इसके पश्चात खाली 20 चक्का ट्रक ने पीछे से जोरदार टक्कर मार दी। मैजिक व ट्रक चालक दोनों फरार हो गए।
 
 '