गाजीपुर: सत्ता के नशे में चूर नगर पालिका चेयरमैन व इओ की रार में 300 परिवार भुखमरी के कगार पर
गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर नगर पालिका चेयरमैन व इओ के बीच उपजी रार में वहां के कर्मचारी पिस रहे हैं। आपसी खींचतान में पिछले दो महीने से नगरपालिका परिषद के 300 कर्मचारियों का वेतन नहीं मिल रहा है, जिससे उनका परिवार भुखमरी के मुहाने पर आ गया है। यही नहीं, तमाम कार्य रुके हुए हैं जिसका कोई समाधान फिलहाल नजर नहीं आ रहा है। ऐसा भी नहीं कि बजट में धन का अभाव है।
वेतन भुगतान को लेकर कर्मचारी लगातार आला अधिकारियों के यहां गुहार लगा रहे हैं। कर्मचारियों की बात मानें तो नौ जुलाई को जिला अधिकारी को इस संबंध में पत्र दे चुके हैं। इस संबंध में दोबारा 13 जुलाई को जिलाधिकारी फिर से पत्रक देकर गुहार लगाई है। नगर पालिका कर्मचारी एसोसिएशन के अध्यक्ष सदन यादव ने बताया कि नगर पालिका अध्यक्ष और प्रभारी ईओ की आपसी खींचातानी के चलते बजट होने के बाद भी वेतन नहीं मिल पा रहा है। उन्होंने बताया कि जब फाइल नगर पालिका अध्यक्ष के पास जाती है तो कुछ न कुछ बहाना बनाकर वापस कर देती हैं और जब वही फाइल प्रभारी ईओ नगर पालिका के पास जाता है तो वह वापस कर दे रहे हैं।
पिछले दो माह का कर्मचारियों का वेतन रुका हुआ है। ईओ स्तर से सहमति नहीं मिल पाई है। उनके स्तर से सहमति मिल जाएगी तो भुगतान कर दिया जाएगा।- विनोद अग्रवाल, प्रतिनिधि चेयरमैन नगरपालिका सदर।
: स्थायी कर्मचारियों की फाइल बहुत पहले ही करके दे चुका हूं। हां, आउटसोर्सिंग कर्मचरियों की फाइल मेरे पास देर से आई थी उसका वेरिफिकेशन कुछ पेंडिग था एक-दो दिन में वेरिफिकेशन कर दिया जाएगा।- प्रभास कुमार, प्रभारी ईओ (ज्वाइंट मजिस्ट्रेट)।