Today Breaking News

गाजीपुर: नहीं हो रहा सोशल डिस्टेंस का पालन, उड़ रही सामाजिक दूरी नियमों की धज्जियां

गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. लालदरवाजा विद्युत उपकेंद्र पर बिल जमा करने में सामाजिक दूरी के नियमों की धज्जियां उड़ाई जा रही है। लोग दूरी बनाए बिना पास-पास खड़े होकर लंबी कतार में लगे हुए हैं। इसमें नगर के हाटस्पाट क्षेत्र के उपभोक्ता भी हैं जिससे कर्मचारियों में भय बना हुआ है कि कहीं वे भी न संक्रमित हो जाएं।

आमघाट क्षेत्र हाटस्पाट होने के बाद विद्युत उपभोक्ताओं के लिए विभागीय अधिकारियों ने लालदरवाजा उपकेंद्र पर नया कैश काउंटर खोला जहां लोग अपने बिलों का भुगतान कर सकें। वहां पर बिल जमा करने वालों की लंबी कतार लग रही है। काउंटर पर लोग एक-दूसरे से बिल्कुल करीब खड़े होकर बिल जमा कर रहे हैं। विद्युत मजदूर पंचायत के जिलाध्यक्ष विजयशंकर राय एवं जिला मंत्री अरविद कुशवाहा ने बताया कि इतनी भीड़ होने के कारण कर्मचारियों के अंदर भी कोरोना को लेकर भय बना हुआ है। अगर समय रहते जिला प्रशासन आफिस नही बंद करवाता है तो आने वाले समय में लालदरवाजा भी हाटस्पाट एरिया में जल्द ही आ जायेगा।
'