Today Breaking News

गाजीपुर: कोरोना मरीजों की जांच के लिए डोर-टू-डोर जाएगी टीम

गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. सादात कोरोना के सदिग्ध मरीजों के जांच हेतु ब्लाक के सभी गांवों व नगर सहित प्रत्येक घरों में जांच डोर टू डोर पांच से 15 जुलाई तक की जाएगी। यह जांच ब्लाक के स्वास्थ्य कर्मचारी, आशा, एएनएम, सुपरवाइजर, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता करेंगी। यह जानकारी मिर्जापुर स्थित सीएचसी पर सर्वे ट्रेनिगं कार्यक्रम को संबोधित करते हुए ब्लाक कार्यक्रम प्रबंधक सोनल श्रीवास्तव ने दी। उन्होंने बताया कि कोविड 19 के बढ़ते प्रभाव को देखते हुए 65 सदस्यों की टीम डोर टू डोर सर्वे कर जांच करेगी। दस दिवसीय कार्यक्रम के तहत टीम लोगों के घरों में जाकर खांसी, बुखार, सांस लेने में तकलीफ आदि होने पर चिह्नित करते हुए उनका सेंपल लेकर जांच हेतु भेजेगी। मौके पर चिकित्साधिकारी डा. आरपी यादव ने कहा कि इसमें सभी लोगों को सहयोग करना होगा। मौके पर रामेश्वर यादव, बलिराम चौधरी, महेंद्र राय सहित सुपरवाइजर, एनएम आंगनबाड़ी कार्यकर्ता आदि थे।
'