गाजीपुर: विद्युत आपूर्ति बाधित, बैंक कार्य हुआ ठप
गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर शादियाबाद यूनियन बैंक आफ इंडिया के स्थानीय कस्बा स्थित शाखा में गुरुवार की दोपहर एक बजे तक विद्युत आपूर्ति बाधित रहने की वजह से बैंक का सभी कार्य बाधित रहा। इससे दूर दराज के गांवों से आए ग्राहकों को भारी कठिनाइयों का सामना करना पड़ा।
क्षेत्र में एकमात्र बैंक होने की वजह से सुबह से ही बैंक पर ग्राहकों की काफी भीड़ जुट गई। सुबह दस बजे बैंक खुला तो बिजली नही थी। बैंक में लगा सोलर और इन्वर्टर जवाब दे चुका था। इसे बैंक कर्मियों की मनमानी कहें या लापरवाही कि दोपहर एक बजे तक वह बिजली का इंतजार करते रहे। दोपहर एक बजे किसी फाल्ट की वजह से बिजली नहीं आई तो वैकल्पिक तौर पर जनरेटर की व्यवस्था की गई। तब जाकर बैंक का कार्य शुरू हुआ। तब तक बहुत से जरुरतमंद लोग तो थक-हारकर घर वापस चले गए। ग्राहकों में बुजुर्गो के साथ साथ काफी संख्या में महिलाएं भी थीं। शाखा प्रबंधक विद्याशंकर झा ने कहा कि बैंक में जेनरेटर की व्यवस्था नहीं है। लोकल फाल्ट की वजह से बिजली नहीं आई है। सोलर लगा है जिससे बैंक का कार्य चलता है। किसी कारण से वह चार्ज नहीं हो पाया था।