Today Breaking News

गाजीपुर: सावन के दूसरे सोमवार को शिवालयों पर पसरा रहा सन्नाटा

गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर सावन के दूसरे सोमवार को जिले के प्रमुख मंदिरों पर ताले लटके रहे। श्रद्धालुओं ने बाहर से ही दर्शन-पूजन किया। वहीं गोराबाजार स्थित बड़ा महादेव स्थित शिवालयों में भक्तों ने सामाजिक दूरी के नियमों का पालन कर दर्शन-पूजन किया। मंदिर का दक्षिणी गेट खुला हुआ था जिससे दूरी बनाकर श्रद्धालु भगवान शिव का दर्शन पूजन कर रहे थे। हालांकि परिसर में इक्का-दुक्का ही श्रद्धालु दिख रहे थे। नगर के स्टेशन रोड, महुआबाग, मिश्र बाजार, लालदरवाजा, नवाबगंज, चीतनाथ मोहल्लों में स्थित शिवालयों में सन्नाटा पसरा रहा। इक्का-दुक्का श्रद्धालु ही सामाजिक दूरी के नियमों का पालन करते हुए भगवान शिव का दर्शन कर रहे थे।

मरदह : प्रमुख शिव मंदिर महाहरधाम पर ताला लटका रहा। श्रद्धालु बाहर से हाथ जोड़ कर भगवान को प्रणाम कर आगे बढ़ जा रहे थे। मलसा : सावन के दूसरे सोमवार के दिन श्रद्धालुओं ने झारखंडेय महादेव मंदिर, मेदिनीपुर ताड़ीघाट बुढ़वा महादेव मंदिर, भगीरथपुर शिव मंदिर, ढढनी सिद्धेश्वर शक्तिपीठ, देवरिया शिव मंदिर, मतसा, सैदाबाद, महेवा गांव स्थित महेश्वरनाथ मंदिर पर श्रद्धालुओं ने सामाजिक दूरी का पालन करते हुए जलाभिषेक कर दर्शन पूजन किया। महेवा गांव स्थित महेश्वरनाथ मंदिर के कपाट बंद होने के कारण महिलाओं और पुरुषों के लिए अलग-अलग चौगा की व्यवस्था की गई थी जिसमें श्रद्धालु जलाभिषेक किए। वही मंदिर के महंत जगमोहनदास ने भी मंदिर में जलाभिषेक किया।
'