गाजीपुर: हमीद सेतु की मरम्मत शुरू, दो माह तक आवाजाही बंद
गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. हमीद सेतु का मरम्मत कार्य सोमवार की सुबह करीब दस बजे शुरू हो गया। गुजरात से आए शिवम कांक्रिट कंस्लटेंसी कंपनी के इंजीनियरिग टीम के द्वारा यह कार्य किया जा रहा है। इसको देखते हुए सुहवल व रजागंज पुलिस ने दोनों तरफ बैरिकेडिग कर वाहनों को रोक दिया है। सिर्फ पैदल, साइकिल व बाइक सवार लोग ही आ-जा रहे हैं। मरम्मत वाली जगह को सेफ्टी रिबन से चारों तरफ से घेर कर कार्य किया जरा है। वहीं रजागंज पुलिस चौकी व सुहवल थाना क्षेत्र का कालूपुर चट्टी इस समय वाहन स्टैंड बन गया है।
गंगा नदी पर बने हमीद सेतु में 26 ज्वाईंटरों में लगे 52 रोलर बेयरिग की जगह 22 बेयरिग को बदलकर प्लेट नुमा अत्याधुनिक बेयरिग लगाई जाएगी। कार्य कर रहे इंजीनियरों के अनुसार दो बेयरिग को बदलने में करीब एक सप्ताह का समय लग सकता है। वाहनों पर प्रतिबंध के चलते राहगीर पैदल सर पर भारी-भरकम बोझ लेकर पुल से आ-जा रहे हैं। मालवाहक भारी वाहन बिहार से होकर चंदौली, वाराणसी होकर आ-जा रहे हैं। इंजीनियर अनुराग पटेल ने बताया कि मरम्मत का काम शुरू कर दिया गया है। निर्धारित समय तक पुल की मरम्मत पूरी कर ली जाएगी।