Today Breaking News

गाजीपुर: जिले के 725 ग्राम पंचातयों में बनेगा पंचायत भवन

गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर जिले के जिन ग्राम पंचायतों में पंचायत भवन नहीं बने हैं उनके लिए खुशखबरी है। वहां भी पंचायत भवन बनवाने के लिए शासन से स्वीकृति हो गई है। कुल 725 नए पंचायत भवन का निर्माण किया जाएगा। इसमें 20 राष्ट्रीय ग्रामीण स्वराज अभियान (आरजीएसए) व 705 पंचायत भवन का निर्माण राज्य वित्त व मनेरगा की धनराशि से किया जाएगा। इसके लिए जमीन चिन्हित करने का कार्य तेजी से किया जा रहा है।

ग्राम पंचायत पर पंचायत भवन होने पर वहां पर गांव में किसी भी विषय पर पंचायत की जा सकती है। साथ ही गांव में होने वाले विकास कार्यों सहमति के लिए बैठक का भी आयोजन आदि काम भी आसानी से हो सकेंगे। शासन का आदेश मिलते ही विभागीय अफसरों ने तैयारी तेज कर दी है। 20 भवन आरजीएसए द्वारा बनाया जाएग। एक भवन बनाने में 20 लाख रुपये का खर्च आएगा। इसमें 17 लाख 46 हजार आजीएसए व शेष धनराशि मनरेगा के तहत लगाई जाएगी। इसी अन्य जो 705 पंचायत भवन बनेंगे, उसमें 10 लाख 14वें वित्त आयोग की राशि से होगा और दस लाख मनरेगा से। इसके लिए 12 ग्राम पंचायतों में जगह चिन्हित भी कर लिया गया। शेष के लिए डीपीआरओ की ओर से निर्देश दिया गया है कि तत्काल ग्राम प्रधान के साथ बैठक कर जमीन चिन्हित कर कार्य शुरू करा दें। इसका निर्माण पूर्ण हो जाने पर एक ही स्थान पर कई लाभ मिल सकेंगे। साथ ही जरूरी सरकारी दस्तावेज के लिए भी दर-दर न भटकना पड़ेगा।

जिले के 725 ग्राम पंचायतों में पंचायत भवन बनाए जाएंगे। इसके लिए गांव में स्थान चिन्हित किया जा रहा है। एक पंचायत भवन को बनाने में करीब 20 लाख रुपये की धनराशि स्वीकृत की गई है। 12 के लिए स्थान चिन्हित कर लिया गया है।- अनिल कुमार सिंह, डीपीआरओ।
'