गाजीपुर: गांवों में कागजी छिड़काव चरम पर
कागजी छिड़काव |
गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर खानपुर/गाजीपुर क्षेत्र के ग्रामीण इलाकों में बारिश होते ही ताल-तलैयों के साथ छोटे-मोटे गड्ढे और नाली पानी से भर जाते हैं। कई दिनों तक पानी रुकने से पानी में कई प्रकार के खतरनाक कीटाणु पनपते लगते हैं, जिससे डेंगू, मलेरिया सहित अन्य संचारी रोगों के संक्रमण का खतरा बढ़ जाता है। स्वास्थ्य विभाग की टीम द्वारा गांव गांव जाकर कोविड सर्विलांस की माध्यम से लोगों को जागरूक किया जा रहा है लेकिन ग्रामप्रधानों की उदासीनता से गांवों की कूड़े-करकट और नालियों की सफाई और दवा का छिड़काव बिलकुल नहीं हो रहा है। मंगलवार को खानपुर में ग्रामप्रधानों को सख्त लहजे में चेतावनी देते हुए सैदपुर के एडीओ पंचायत राकेश दीक्षित ने कहा कि सभी ग्रामप्रधान 14वें वित्त में आए मद से किराए पर या किसी किसान से फागिग मशीन लेकर अपने गांव में दवा का छिड़काव नियमित अंतराल पर अवश्य सुनिश्चित कराएं अन्यथा उनके ऊपर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।