गाजीपुर: जीवन में कम से कम 16 पौधे अवश्य लगाये- एमएलसी
गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर सैदपुर क्षेत्र के चकेरी धाम परिसर में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा चलाये जा रहे 25 करोड़ पौधरोपण अभियान के तहत एमएलसी विशाल सिंह चंचल जी ने पौधरोपण किया। कार्यक्रम की शुरुवात प्रकृति देव की पूजा करने के पश्चात किया गया। पीपल, बेल, परजाता, शीशम, कंजी, नीम, आम, बरगद अन्य प्रकार के पौधे लगाए गए। एमएलसी ने कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए कहा कि मनुष्य को अपने जीवन मे लगातार मौसम अनुसार पौधरोपण करते रहना चाहिए। कहाँ की पौधा लगाते समय उसकी सुरक्षा का भी संकल्प लेना चाहिए जिससे कि पौधा बड़ा होकर पेड़ हो जाए। शुद्ध आक्सीजन शुद्ध वातावरण के लिए पेड़ो की रक्षा करना मनुष्य के जीवन का एक महत्वपूर्ण हिस्सा होना चाहिए, स्वामी विवेकानंद जी ने कहा था एक मनुष्य को अपने जीवन मे 16 पेड़ के बराबर आक्सीजन की आवश्यकता होती है। इसलिए एक मनुष्य को अपने जीवन मे कम से कम 16 पौधे जरूर लगाना चाहिए। कार्यक्रम में छोटे छोटे बच्चों को एमएलसी ने पौधे वितरण करते हुए कहाँ की इसकी सुरक्षा भी करना आवश्यक है। इस मौके पर जिलाधिकारी ओमप्रकाश आर्य, सी.डी.ओ श्री प्रकाश गुप्ता, एमएलसी प्रतिनिधि पप्पू सिंह, हिमांशु सिंह, अनूप जायसवाल, मृत्युंजय कुमार, आदि लोग उपस्थित रहे।