Today Breaking News

बारिश होते ही तालाब में तब्दील हुआ राष्टीय राजमार्ग; सांसद, विधायक और अफसरों की अनदेखी से लोगो मे रोष

गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. राष्टीय राजमार्ग 31 गाजीपुर बलिया पर कठवामोड बाजार में सड़क तालाब जैसी बन गयी है। गाजीपुर बलिया बक्सर जाने वाली एकमात्र राष्टीय राजमार्ग की सुध लेने वाला कोई नही है। जब कि इस रास्ते पर रोजाना हजारों मालवाहक गाड़िया दिन रात चलती रहती है। ग़ाज़ीपुर के सांसद ,बलिया के सांसद क्षेत्रीय विधायक और सैकड़ो जनप्रतिनिधियो के साथ जिले के आला अधिकारी रोजाना इस राजमार्ग से आना जाना है लेकिन किसी को कोई सुध लेने का समय नही है । तालाब बने इस राजमार्ग पर रोजाना कितने लोग घायल भी होते है इसकी संख्या भी नही गिना जा सकता । ये सडक टूट कर ऐसा हो गया कि ये पता ही नही चल पाता है कि ये तालाब है या राष्टीय राजमार्ग है । अभी कुछ माह पूर्व इस राजमार्ग को बनाने और कठवामोड पुल बनाने की घोषणा स्थानीय सांसद और विधायक जी ने किया लेकिन ये केवल घोषणा भर ही राह गया । दूसरी तरफ बाजार के लोगो के घरों का पानी इसी राजमार्ग पर दिन रात बहता है जिस से सड़के खराब हो जा रही है लेकिन कोई अधिकारी ध्यान ही नही देते बाजार के दुकानदारों ,निवासियों के पानी निकासी के लिए लाखों रुपये लगा कर नाली बनाई गई लेकिन दबंग लोग नाली पाट कर बंद कर दिए जिस से दुकानदारों और लोगो के घरों का पानी हमेसा सड़को पर लगे रहते है

'