डा. अन्नपूर्णा राय ने बीएचयू में डाक्टर आफ मेडिसिन कोर्स को टाप कर पूर्वांचल को किया गौरवांवित
गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर जनपद के प्रसिद्ध अस्थिरोग विशेषज्ञ डा. संजय राय की पुत्री डा. अन्नपूर्णा राय ने एक बार फिर पूर्वांचल को गौरवांवित किया है। डा. अन्नपूर्णा राय ने काशी हिंदू विश्वविद्यालय के चिकित्सा विज्ञान संस्थान के बाल रोग विभाग में डाक्टर आफ मेडिसिन कोर्स को टाप किया है। उन्हे बीएचयू में आयोजित होने वाले दीक्षांत समारोह में गोल्ड मेडल प्रदान कर सम्मानित किया जायेगा। उनकी उपलब्धि से चिकित्सकों, परिवारों और शुभचिंतकों में हर्ष है। डा. अन्नपूर्णा राय की प्रारंभिक शिक्षा जनपद में ही हुई। हाईस्कूल व इंटरमीडिएट उन्होने शाहफैज पब्लिक स्कूल से की।
एमबीबीएस बीएचयू से किया और वहीं से बाल रोग विभाग में एमडी कर रही थी। बाल रोग में ही अभी और उच्चशिक्षा लेने तथा विशेषज्ञता हासिल करने की योजना डा. अन्नपूर्णा राय की है। उनकी इस उपलब्धि पर आइएमए के सचिव डा. जेएस राय, अपर मुख्य चिकित्साधिकारी डा. डीपी सिन्हा, डा. आरबी राय, डा. आरएस सिंह, डा. अमित कुमार श्रीवास्तव, डा. कल्पना गुप्ता, एडवोकेट दुर्गेश राय, अखिलेश राय, योगेश सिंह आदि ने प्रसन्नता व्यक्त करते हुए कहा कि डा. अन्नपूर्णा राय से जनपद ही नही पूरे पूर्वांचल और देश को काफी उम्मीदें है। डा. संजय राय की परवरिश ने डा. अन्नपूर्णा राय को इस मुकाम पर पहुंचाया है। इसमे उनकी मेहनत और लगन का भी बड़ा योगदान है।