Today Breaking News

गाजीपुर: गांगी नदी में डूबने से युवक की मौत

गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. सैदपुर थाना क्षेत्र के आगापुर महमूदपुर हथिनी पुल के पास गुरुवार को दिन में गांगी नदी में नहाते समय पूर्व प्रधान का पुत्र डूब गया। सूचना पर पहुंची पुलिस गोताखोरों और ग्रामीणों की मदद से युवक की तलाश शुरु करा दी। जानकारी के अनुसार क्षेत्र के आगापुर गांव निवासी पूर्व ग्राम प्रधान जकीउल्लाह खां का पुत्र अख्तर (28) महमूदपुर हथिनी पुल के पास गांगी नदी में नहा रहा था। इसी दौरान गहरे पानी में चले जाने से डूबने लगा। यह देख वहां मौजूद लोग शोर मचाने लगे, लेकिन तब तक पानी के अंदर समा गया। लोगों ने घटना की जानकारी परिवार वालों को दी। परिजनों के साथ ही बड़ी संख्या में ग्रामीण मौके पर पहुंच गए। पुलिस को सूचना देने के बाद लोग अख्तर की तलाश में जुट गए। 

कुछ ही देर बाद भितरी चौकी प्रभारी जितेंद्र कुमार पुलिस कर्मियों के साथ मौके पर पहुंच गए। गोताखोरों को बुलाया और ग्रामीणों की मदद से युवक की तलाश शुरु करा दिया। नदी किनारे मौजूद परिजन बिलखते हुए अब-तब अख्तर का पता चल जाने की ऊपर वाले से कामना करते रहे। मालूम हो कि जलीउल्लाह खां का अख्तर मझला पुत्र था। वह बड़े भाई असलम के साथ होले की चारपाई बनाकर दुकानों पर बेचने का काम करता था। सबसे छोटा पुत्र विदेश में कमाता है। दिन में सवा दो बजे तक युवक का पता नहीं चल सका था। इस संबंध में कोतवाली प्रभारी निरीक्षक रविंद्रभूषण मौर्य ने बताया कि गोताखोरों और ग्रामीणों की मदद से युवक की तलाश कराई जा रही है।

 
 '