गाजीपुर: मिनी लॉकडाउन को लेकर सड़कों पर दिखी पुलिस की सख्ती, सड़कों पर सन्नाटा
गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर। कोरोना वायरस से निपटने के लिए सरकार वीकेंड लॉकडाउन के बाद आज जिले की सड़कें सूनी नजर आईं। पुलिस ने एक बार फिर पूरी तरह से चौकसी बढ़ा दी है। सभी सड़कों पर पुलिस ने नाकाबंदी प्वाइंट बना लिए हैं। लॉकडाउन के चलते शनिवार को सड़कों पर वाहन काफी कम दिखे। प्रशासन ने अपील की है कि लोग बेवजह घरों से बाहर नहीं निकले। इसके अलावा शहर के मुख्य बाजारों में भी सन्नाटा पसरा हुआ है। बेवजह बाहर निकलने वालों के खिलाफ पुलिस सख्त एक्शन भी ले रही है। वही जनपद के आला अफसर लगातार सड़कों पर चक्रमण करते नजर आए। जगह जगह बैरिकेडिंग कर पुलिस द्वारा चेकिंग अभियान भी चलाया गया। जमानिया कोतवाली पुलिस द्वारा सड़क पर बेवजह घूम रहे वाहनों के खिलाफ सख्त कार्यवाही की गई, वही गाजीपुर शहर के लंका हाईवे पर कोतवाली एवं यातायात पुलिस द्वारा लॉक डाउन का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ कठोर कदम उठाए गए। यातायात पुलिस ने आज दोपहर तक 100 चालान किये और 20हजार रुपये जुर्माना वसूला।