Today Breaking News

गाजीपुर: मनरेगा मजदूरों ने सड़क किया प्रदर्शन

गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. रेवतीपुर ब्लाक के पटकनियां गांव के मनरेगा मजदूरों ने अधिकारियों की उदासीनता के कारण शुक्रवार को युवराजपुर-पटकनियां मार्ग पर प्रदर्शन किया। नारेबाजी करते हुए जल्द मजदूरी भुगतान की मांग की। चेताया कि अगर जल्द हमारी मांगे पूरी नहीं होती है तो वे आंदोलन को और तेज करेंगे।

हाथों में जॉब कार्ड लिए पटकनियां गांव के मनरेगा मजदूरों का आरोप है कि दो महीने पूर्व कराए गए कार्यों का भुगतान आज तक नहीं किया गया। साथ ही जॉब कार्डों पर उनकी उपस्थिति भी नहीं लगाई गई। जिसके कारण उनके परिवारों के समक्ष आर्थिक संकट के साथ ही भुखमरी की नौबत आ चुकी है। अधिकारियों की उदासीनता के कारण सरकार द्वारा मनरेगा के तहत गांव में काम देने व समय से भुगतान की मंशा पर पानी फिर रहा है। मुन्ना राम, हरिहर, महेंद्र, चिता देवी, जीयनी देवी, गोविद, पिटू, रामनिवास, विनय कुमार आदि रहे। इस मामलें में ग्राम पंचायत अधिकारी जितेंद्र यादव ने कहा मनरेगा मजदूरों के मजदूरी भुगतान में कुछ तकनीकी खामियों के चलते देर हुआ। भुगतान की प्रक्रिया जारी है जल्द ही सभी का भुगतान कर दिया जाएगा।
'