Today Breaking News

गाजीपुर: कोरोना से मौत के चलते 14 दिनों के लिए बाजार पूरी तरह बंद

गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर मुहम्मदाबाद नगर के यूसुफपुर बाजार स्थित कपड़ा मंडी के राजेश्वर गुप्ता की मौत के बाद जांच रिपोर्ट कोरोना पाजिटिव आने की जानकारी मिलने पर प्रशासन ने गुरुवार से 14 दिनों के लिए पूरे बाजार को सीलकर दुकानों को पूरी तरह से बंद करा दिया। बाजार में दिन भर बाजार बंद होने से सन्नाटा पसरा रहा।

राजेश्वर काफी दिनों से दमा रोग से ग्रसित थे। स्थानीय स्तर पर इलाज कराने के पश्चात हालत में सुधार न होने पर परिजन उन्हें बीएचयू ले गए। वहां इलाज के पूर्व स्वैब टेस्ट के लिए भेजा गया। दो चार घंटे तक चले इलाज के बीच उनकी की मौत हो गई। इसके पश्चात परिजन शव घर लेकर चले आए और श्मशान घाट गाजीपुर पर अंतिम संस्कार कर दिया। इसके दो दिनों बाद रिपोर्ट पाजिटिव आने पर अब घर आने जाने वाले या दाह संस्कार में शामिल होने वाले लोग काफी भयभीत हैं। बिना कोरोना संक्रमण की रिपोर्ट आए परिजनों को शव सौंपना लोग चिकित्सालय प्रशासन की चूक मान रहे हैं। लोगों का कहना है कि अगर संक्रमित व्यक्ति के परिवार के बीच आने जाने वालों में संक्रमण पहुंचा तो काफी गंभीर मामला हो जाएगा। बाजार को पूरी तरह से बंद करने से बाहर से खरीदारी करने आए लोगों को लौटना पड़ा।
'