गाजीपुर: कर्मनाशा नदी में बढ़ा जल स्तर, डायवर्जन पुल हटाया
गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर सैयदराजा यूपी बिहार सीमा पर बने डायवर्जन पुल को कर्मनाशा नदी में जलस्तर बढ़ने के कारण रविवार को हटा दिया गया। वहीं यूपी से बिहार जाने वाले वाहनों का आवागमन नौबतपुर बाजार से पुराने पुल पर शुरू किया गया है। जबकि बिहार से यूपी आने वाले वाहनों को इसी पुल के पास नवनिर्मित स्टील ब्रिज से गुजरा जा रहा। कर्मनाशा नदी में जलस्तर ऐसा बढ़ा कि डायवर्जन पुल के पास काफी पानी इकट्ठा हो गया। इससे नदी के किनारों से मिट्टी का कटान शुरू हो गया था। पुल टूटने की संभावना बढ़ गई थी। हाईवे प्रशासन ने पुल की स्थिति को भांप पुल को हटा दिया है। हालांकि आवागमन के लिए वैकल्पिक मार्ग तैयार कर लिया गया है।
28 दिसंबर को कर्मनाशा नदी पर बना पुल क्षतिग्रस्त हो गया था। इस वजह से उत्तर प्रदेश का बिहार, बंगाल और झारखंड से कई दिनों से संपर्क टूट गया था। वाहनों का अवागमन चालू करने के लिए हाईवे प्रशासन ने पुल के दोनों तरफ वैकल्पिक पुल बनाया जिससे आवागमन शुरू सका। उधर मार्ग के पास बनी पुलिया क्षतिग्रस्त हो गई थी उसका कार्य भी युद्ध स्तर पर चल रहा है। हालांकि की बरसात के कारा काम में तेजी नहीं आ पा रही है। अधिकारियों का मानना कि मौसम ठीक हुआ तो दो महीने में काम पूरा कर लिया जाएगा।
'कर्मनाशा नदी में पानी बढ़ने से वैकल्पिक पुल टूटने का खतरा बन गया था। उसे हटाया गया है लेकिन वाहनों का आवागमन अवरुद्ध न हो इसके लिए पुराने पुल और वैकल्पिक पुल को चालू किया गया है।-नागेश सिंह, प्रबंधक एनएचएआई।