Today Breaking News

गाजीपुर: ग्राम प्रधान 20 को देंगे सामूहिक इस्तीफा

गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर। जिला ग्राम प्रधान संगठन ने शुक्रवार को विकास भवन सभाकक्ष में बैठक कर अधिकारियों पर गलत रवैये का आरोप लगाते हुए सामूहिक इस्तीफा देने का निर्णय लिया है। 20 जुलाई दिन सोमवार को ग्राम प्रधान जिलाधिकारी के समक्ष अपना-अपना त्यागपत्र सौंपेंगे। बैठक कर के आक्रोशित ग्राम प्रधानों ने विकास भवन परिसर में प्रदर्शन भी किया।

जिलाध्यक्ष भयंकर यादव ने कहा कि जिला प्रशासन द्वारा पंचायत के नियमों से हटकर जो आदेश किया गया है, उसे हम नहीं मानेंगे। ग्राम पंचायत एक्ट को गांवों में लागू करने का निर्णय लिया। प्रदेश महासचिव शमीम सिद्दीकी ने कहा कि ग्राम प्रधानों का कोई भी अधिकारी शोषण करेगा तो हम कत्तई बर्दाश्त नहीं करेंगे। प्रदेश उपाध्यक्ष रविद्र राय ने कहा कि ग्राम प्रधानों की समस्या काफी गंभीर है। कुछ अधिकारियों के गलत रवैये से ग्राम पंचायतों का विकास कार्य ठप पड़ा हुआ है। सभी के समस्याओं को सुनने के बाद जिलाध्यक्ष ने कहा कि ग्राम प्रधानों को बिना बताए पल्स एवं थर्मल स्कैनिग मशीन हर ग्राम पंचायतों में भेजकर फर्जी तरीके से भुगतान कराने का दबाव बनाया जा रहा है। इसे हम कत्तई बर्दाश्त नहीं करेंगे। संचालन जिलामंत्री आकाश राजभर ने किया। संतोष सिंह कुशवाहा, राघवेंद्र सिंह, मंटू राय, विमलेश राय, हरिकेश यादव आदि रहे।
'