गाजीपुर: गेटमैन की रहस्यमय परिस्थिति में मौत
गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. जमानियां, दानापुर मंडल के दरौली रेलवे स्टेशन के गेट संख्या (88) सी पर तैनात गेटमैन राकेश कुमार पांडेय (40) की बुधवार की सुबह ड्यूटी के दौरान रहस्यमय परिस्थिति में मौत हो गई। सूचना पर पहुंची जीआरपी दिलदारनगर ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजने के साथ ही घटना के छानबीन में जुट गई। दानापुर से पहुंचे एपीओ मनोज कुमार पासवान व वेलफेयर इंस्पेक्टर एकलव्य कुमार ज्योति ने पत्नी रूमा को 20 हजार की आर्थिक सहायता दी।
बिहार के भोजपुर जनपद के मूल रूप से बिहियां गांव निवासी गेटमैन राकेश पांडेय बीते नव वर्ष से अपने ससुराल दरौली में रहते थे। गेटमैन की ड्यूटी गेट पर मंगलवार की रात दस बजे से बुधवार की सुबह छह बजे तक था। सुबह लगभग पांच बजे डाउन लाइन में कुर्ला-पटना एक्सप्रेस तथा अप में मालगाड़ी गुजरने के बाद भी रेल फाटक नहीं खुला। करीब आधे घंटे तक इंतजार के बाद गेट पर खड़े लोग गाड़ियों का हॉर्न बजाने लगे फिर भी फाटक नहीं खुलने पर लोगों ने स्टेशन जाकर इसकी सूचना दी। इस पर ऑन ड्यूटी स्टेशन उपाधीक्षक शत्रुघ्न कुमार कर्मचारी संग गेट पर पहुंचे और दरवाजा पीटने लगे, लेकिन गेट का दरवाजा हमेशा की तरह अंदर से बंद था।
खिड़की तोड़कर जब कर्मचारी अंदर घुसे तो गेटमैन को मृत देख उसके होश उड़ गए। उसने इसकी जानकारी स्टेशन उपाधीक्षक को देकर फाटक खोला। स्टेशन उपाधीक्षक ने दानापुर नियंत्रण कक्ष सहित उच्चाधिकारियों तथा दिलदारनगर जीआरपी को मेमो भेजकर घटना से अवगत कराया। सूचना पर आरपीएफ व जीआरपी प्रभारी पहुंचे और पूछताछ कर जीआरपी शव को कब्जे में लेकर चौकी पर पहुंची। पत्नी व परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है। घटना की सूचना पाकर बिहियां से भी भाई सहित ग्रामीण पहुंच गए थे।
गिरा पड़ा था करु्सी के पास, उल्टी भी किया था
दरौली रेलवे क्रासिग के रुम की खिड़की तोड़कर जब कर्मचारी अंदर पहुंचे तो देखा कि गेटमैन के मुंह से झाग निकल रहा था और वह वहीं कुर्सी के पास गिरा पड़ा हुआ था। इतना ही नहीं रूम में उल्टी भी किया हुआ था। इसको लेकर लोग तरह-तरह के कयास लगा रहे हैं। शाम को पोस्टमार्टम हुआ। मौत कैसे हुई यह तो पुलिसिया जांच और पोस्टमार्टम रिपोर्ट में ही स्पष्ट हो सकेगा।
पहुंचकर पत्नी को किया था कॉल
पत्नी रूमा पांडेय ने बताया कि पति रात दस बजे घर से खाना लेकर ड्यूटी के लिए निकले और पहुंचकर फोन भी किए। इसके बाद बुधवार की सुबह साढ़े पांच बजे मौत होने की जानकारी मिली लेकिन यह समझ में नहीं आ रहा है कि ऐसा क्या हुआ कि ऐसी घटना घट गई।
बच्चियों के सिर से उठा पिता का साया
पति राकेश पांडेय की अचानक हुई मौत से पत्नी रूमा की हंसती खेलती दुनिया उजड़ गई। वर्ष 2011 में रूमा और राकेश की शादी हुई थी, तभी से राकेश रूमा संग उसके मायके दरौली में रहता था। दोनों की जिदगी हंसी खुशी गुजर रही थी। राकेश अपने पीछे एक पांच वर्षीय पुत्री संभवी व छह माह की पुत्री आराध्य को छोड़ कर हमेशा के लिए चला गया। पति की मौत से पत्नी का रो रो कर बुरा हाल था।
गेटमैन के शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला मुख्यालय भेज दिया गया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत का कारण स्पष्ट हो सकेगा।- विष्णुकांत मिश्रा, जीआरपी चौकी प्रभारी।