Today Breaking News

गाजीपुर: बढ़ने लगी गंगा, तटवर्ती इलाकों की बढ़ी धड़कन

गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर। कई दिनों से घटाव के बाद गंगा का जलस्तर फिर बढ़ने लगा है। इसके बढ़ने से तटवर्ती इलाकों के लोगों की धुकधुकी बढ़ने लगी है। गंगा का जलस्तर दो घंटा प्रति सेमी के अनुसार बढ़ रहा है। दोपहर दो बजे तक गंगा का जलस्तर 55.190 मीटर रिकार्ड किया गया।

बीते कुछ दिनों से गंगा का जलस्तर स्थिर बना हुआ था। उसके बाद से घटना शुरू हुआ तो तटवर्ती इलाकों के लोगों ने राहत महसूस की। तटवर्ती इलाकों में परवर, टमाटर आदि की खेती करने वाले किसानों को यह उम्मीद जगी कि उनकी फसल बच जाएगी, लेकिन जलस्तर बढ़ने से उनके माथे पर चिता की लकीरें देखी जा रही हैं। सबसे अधिक परेशानी कटान पीड़ितों की है। हालांकि पुरैना, सेमना, शिवराय का पूरा आदि क्षेत्रों में ठोकर बनने कटान पीड़ितों को थोड़ा उम्मीदें बंधी हैं लेकिन इसका सही अंदाजा बाढ़ आने के बाद ही हो सकेगा। केंद्रीय जल आयोग कार्यालय के प्रभारी हसनैन ने बताया कि कई दिनों के बाद गंगा के जलस्तर में बढ़ाव शुरू हो गया है। दोपहर दो बजे तक गंगा का जलस्तर 55.190 मीटर रिकार्ड किया गया है।

चौकस है जिला प्रशासन
सहायक नदियों में बहुत कोई घटाव बढ़ाव न होने से लोगों में राहत है। गोमती, गांगी, मंगई आदि नदियों में पानी का बहाव जरूर तेज है लेकिन बढ़ाव जैसी फिलहाल कोई बात नहीं है। बावजूद इसके संबंधित महकमा इस पर पूरी नजर रख रहा है। उसकी तैयारी मुकम्मल है।
'