Today Breaking News

गाजीपुर: बारिश की लड़ी, खेतों में धान की रोपाई तेज किसानों में दिखी खुशी

गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर बारिश की लड़ी के बीच किसानों की बल्ले-बल्ले है। अब तक मौसम ने जिस तरीके से उनका साथ दिया है उससे वह आह्लादित हैं। गुरुवार को दोपहर में हुई झमाझम बारिश से नगर में जहां जलजमाव के कारण आवागमन में दिक्कतों का सामना करना पड़ा तो वहीं ग्रामीण क्षेत्रों में किसान धान की नर्सरी की रोपनी करते नजर आए।

सुबह से ही आसमान पर बादलों की आवाजाही बनी हुई थी। दोपहर होते -होते झमाझम बारिश शुरू हो गई। करीब एक घंटा तेज बारिश होने के बाद धीमी गति से काफी देर तक बारिश होती रही । बारिश होने से नगर के कई हिस्से में जलजमाव हो गया। सबसे अधिक दिक्कत रौजा क्षेत्र में हुई। बारिश होने से ग्रामीण क्षेत्रों में किसानों के चेहरे खिल उठे। उन्होंने धान की रोपनी का कार्य शुरू कर दिया। सैदपुर : बारिश होने से विभिन्न मोहल्लों में कीचड़ पसर गया जिसके चलते लोगों को आवागमन में दिक्कतों का सामना करना पड़ा।



धान की खेती में लगे किसानों में दिखी खुशी 
मुहम्मदाबाद : बुधवार की रात व गुरुवार को मूसलाधार बारिश होने से लोगों ने उमस भरी गर्मी से राहत पाई। बारिश से धान की खेती में लगे किसानों में खुशी दिखी तो अरहर, बाजरा व चरी की बोआई में होने वाले विलंब से  उस खेती को करने वाले किसान मायूस रहे।बारिश के चलते नगर के शाहनिन्दा, चौक, सदर रोड, तहसील गोलंबर से बाजार रोड, मशीनरी रोड से केशरी मोड़, महावीर जी धर्मशाला मोड़, नागा बाबा हनुमान मंदिर रोड, गंज की सड़क पर जलजमाव होने से लोगों को नारकीय स्थिति का सामना करना पड़ा। नगर पालिका की अदूरदर्शी नीति के चलते बारिश का पानी नालियों के बजाय सड़क पर ही जमा हो जा रहा है, नालियों का कचरा सड़क पर पसर जाने लोगों उससे निकलने वाली दुर्गंध से परेशान होना पड़ा। लगातार हो रही बारिश से धान की रोपाई का कार्य जोरशोर से चल रहा है। सिवान महिला मजदूरों के गीत से गूंज रहा है।

चार घंटे ठप रही आपूर्ति
बारिश के चलते 132 केवीए कुंडेसर उपकेंद्र से नगर के नये 33 केवीए उपकेंद्र पर आने वाली 33 हजार की लाइन में खराबी से करीब चार घंटे तक विद्युत आपूर्ति ठप रही। कर्मियों ने फाल्ट ठीक कर आपूर्ति बहाल किया। आपूर्ति ठप होने से धान की रोपाई कर रहे किसानों को खेतों की सिचाई करने में दिक्कतों का सामना करना पड़ा।



'