Today Breaking News

मुख्तार के करीबियों के पांच व देवराज सिंह का एक शस्त्र निलंबित, कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी - DM

गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर। मऊ के बाहुबली विधायक मुख्तार अंसारी सहित जिले के टॉप टेन अपराधियों के खिलाफ भी जिला प्रशासन ताबड़तोड़ कार्रवाई कर रहा है। जिलाधिकारी ओमप्रकाश आर्य ने सोमवार को मुख्तार अंसारी के पांच करीबियों व औड़िहार निवासी देवराज सिंह ठाकुर के एक सहित कुल छह शस्त्र लाइसेंस निलंबित कर दिया। इसकी रिपोर्ट उन्होंने जनपद की पुलिस को भेज दी है, जिसे मालखाने में जमा कराने के साथ इसे निरस्त करने की भी प्रक्रिया भी पुलिस द्वारा शुरू कर दी गई है।

शासन द्वारा चिह्नित अपराधियों की सूची सहित जनपद पुलिस द्वारा घोषित टॉप टेन अपराधियों की अब खैर नहीं है। जिला प्रशासन करीब एक माह से इनके खिलाफ कार्रवाई कर रहा है। इसी क्रम में स्थानीय पुलिस की रिपोर्ट पर जिलाधिकारी ने मुख्तार अंसारी के करीबी मुहम्मदाबाद के वलीउल्लाह खां, अफजल अली, रामानुज यादव, उदय नारायण यादव व रेयाज अंसारी के शस्त्र लाइसेंस को निलंबित कर दिया। वहीं सैदपुर कोतवाली क्षेत्र के औड़िहार निवासी देवराज सिंह ठाकुर पर भी कार्रवाई करते हुए उनका एक शस्त्र लाइसेंस निलंबित कर दिया गया है। इन लोगों द्वारा शस्त्र लाइसेंस को लेने के गलत तरीके सहित अन्य तमाम अनियमितताएं की गई हैं। स्थानीय पुलिस की रिपोर्ट पर जिलाधिकारी ने यह कार्रवाई की है। वहीं अब स्थानीय पुलिस ने इसे मालखाने में जमा कराने के साथ ही आगे की कार्रवाई तेज कर दी है। इस कार्रवाई से अपराधियों में खलबली मची हुई है। 

पूर्व मंत्री के करीबी हैं देवराज सिंह ठाकुर
औड़िहार निवासी देवराज सिंह ठाकुर सपा के कद्दावर नेता व पूर्व मंत्री के काफी करीबी हैं। ठाकुर सिंह के खिलाफ भी एक-दो नहीं, बल्कि सैदपुर कोतवाली में विभिन्न संगीन मामले में कुल नौ मुकदमे पंजीकृत हैं, जिसको संज्ञान में लेते हुए जिला प्रशासन ने यह कार्रवाई की है। वहीं शासन के निर्देश पर इनकी भी कुंडली खंगाली जा रही है। पुलिस सूत्रों की मानें तो इनके खिलाफ और भी बड़ी कार्रवाई हो सकती है। मुख्तार अंसारी व जिले के टॉप टेन अपराधियों के खिलाफ निरंतर कार्रवाई की जा रही है। इसी क्रम में सोमवार को छह और शस्त्र लाइसेंस निलंबित कर दिया गया। ऐसी कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी।-ओमप्रकाश आर्य, जिलाधिकारी।

'