Today Breaking News

गाजीपुर: उपकेंद्र पर उपभोक्ताओं का हंगामा, अवर अभियंता से अपशब्दों से शुरू हुआ मामला हाथापाई तक पहुंचा

गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर, कासिमाबाद कोतवाली थाना क्षेत्र की ग्राम पंचायत शाहबाजपुर में तीन दिनों से बिजली आपूर्ति बाधित होने से आक्रोशित ग्रामीणों ने मंगलवार की दोपहर विद्युत उपकेंद्र पर हंगामा किया। अवर अभियंता प्रेमचंद से अपशब्दों से शुरू हुआ मामला हाथापाई तक पहुंच गया। इतना ही नहीं आक्रोशित लोगों ने दो घंटे तक सभी फीडरों की आपूर्ति बंद करा दी। सूचना पर पहुंची पुलिस जेई सहित ग्रामीणों को उठाकर थाने लाई। बाद में उप खंड अधिकारी संजीव कुमार भास्कर दोनों पक्षों को समझा-बुझाकर मामला शांत कराए।

ग्रामीणों का आरोप था कि आए दिन अघोषित बिजली कटौती होती रहती है। तार टूटने पर शिकायत के तीन-चार दिनों बाद उसे ठीक किया जाता है। बिजली कर्मियों की मनमानी के चलते आए दिन ऐसा होता है। उपकेंद्र की मशीनें जर्जर हो गई हैं। उपकेंद्र की मशीन में तकनीकी फाल्ट के चलते तीन दिनों से बिजली गायब है। शिकायत करने पर बिजली कर्मी स्पष्ट जवाब नहीं दे रहे हैं। कई दिनों से बिजली बाधित होने पर मंगलवार को ग्रामीणों का गुस्सा फूट पड़ा। करीब 50 की संख्या में उपभोक्ता इसके विरोध में उपकेंद्र पर पहुंचकर नारेबाजी करने लगे। अवर अभियंता व ग्रामीणों में हाथापाई की सूचना पर उप खंड अधिकरी पहुंचे और उन्होंने मामला को शांत कराया।

शाहबाजपुर में बिजली का तार टूट गया था। इसके चलते केबिल जल गई। लगातार बारिश होने के चलते उसे नहीं बदला जा सका। अब मरम्मत कार्य चल रहा है। जल्द ही बिजली आपूर्ति चालू किया जाएगा। फिलहाल दोनों पक्षों को समझा-बुझाकर मामला शांत करा दिया गया है।-संजीव कुमार भास्कर, उप खंड अधिकारी।

करंडा पॉवर हाउस से जुड़े गोसन्देपुर फीडर
करण्डा : बिजली कटौती से त्रस्त हुए नागा बाबा पॉवर हाउस साईतापट्टी से संबंधित गांव के लोगों की मंशा है कि गोसन्देपुर फीडर को नागा बाबा पावर हाउस से अलग करके करंडा पॉवर हाउस से जोड़ा जाए। लगभग पन्द्रह दिनों से गोसन्देपुर फीडर से जुड़े रमनाथपुर, कुचौरा, गोसन्देपुर आदि गांव में औसतन चार से पांच घण्टे ही बिजली आपूर्ति हो रही है। इससे धान की रोपाई बाधित हो रही है। बिजली आपूर्ति के बीच बीच में बार बार कटौती हो रही है। रामनाथपुर निवासी धीरेन्द्र सिंह ने बताया कि यदि गोसन्देपुर फीडर को करण्डा पावर हाउस से जोड़ दिया जाय तो हमें इस गम्भीर समस्या से छुटकारा मिले। चूंकि करंडा पॉवर हाउस पर लोड कम है, उसमें भी नये बने मैनपुर पॉवर हाउस से जल्द ही विद्युत आपूर्ति शुरू होने वाली है जिससे जुड़े तुलापट्टी, तिवारीपुर, आदि गांव करण्डा से अलग हो लगभग तीन चार गांव ही करण्डा पॉवर हाउस पर बचेंगे। ऐसे में गोसन्देपुर फीडर से जुड़े ग्रामीण किसानों की मांग सर्वथा जायज है।

'