Today Breaking News

गाजीपुर: करेंट की चपेट में आई मां- बचाने गयी बेटी की भी गई जान

गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर। कासिमाबाद, कोतवाली क्षेत्र के सवना में बुधवार को दिन में करीब 11 बजे करेंट की चपेट में आई मां श्यामदुलारी देवी (42) को बचाने में बेटी रिकू (14) की भी मौके पर ही मौत हो गई। मां-बेटी की मौत से पूरे गांव में कोहराम मच गया। पिता व बच्चों का रो-रो कर बुरा हाल है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। 

सवना निवासी मुनीब राम की पत्नी श्यामदुलारी अपनी छोटी बेटी रिकू के साथ घर के बगल में घास काटने गई थी। इस दौरान वहां बिजली पोल की स्टे से उसका हाथ स्पर्श हो गया। इसमें करेंट प्रवाहित हो रहा था। इससे श्यामदुलारी वहीं पर गिर गई। उसे गिरा देख बगल में खड़ी रिकू दौड़ के मां को बचाने आई और वह भी करेंट की चपेट में आकर वहीं गिर गई। अगल-बगल के खेतों में काम कर रहे लोग मां-बेटी को गिरा देख दौड़ कर घटना स्थल पर पहुंचे और बड़ी मशक्कत के बाद दोनों को विद्युत तार से अलग किया, लेकिन तब तक दोनों की मौत हो चुकी थी। इससे गांव में कोहराम मचा हुआ है। परिजनो का रो-रो कर बुरा हाल है। रिकू की बड़ी बहन सपना बेसुध हो जा रही थी। कोतवाल बलवान सिंह ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।


घर जुट गई सैकड़ों महिलाओं की भीड़
श्यामदुलारी और उनकी छोटी बेटी रिकू की मौत की सूचना पूरा गांव गमगीन हो गया। इनके दरवाजे पर सैकड़ों महिलाओं की भीड़ जमा हो गई। सभी परिजनों का ढांढध बधाते रहे। महिलाओं ने बताया कि दोनों मां-बेटी हमेशा साथ में रहती थी। श्यामदुलारी काफी मिलनसार थी। इससे महिलाओं की आंखे भी नम हो गई।

राज मिस्त्री का काम करता है पति
मृतका का पति मुनीब राम घर पर ही रहकर खेती बाड़ी व राज मिस्त्री का काम करता है। इसी से अपने परिवार की आजीविका चलाता है। इसकी पत्नी व बेटी घर का पूरा काम करती थीं। रिकू कक्षा सात की छात्रा थी। वह एक भाई व दो बहनों में सबसे छोटी थी। भाई राहुल पालीटेक्निक द्वितीय वर्ष का छात्र व बहन सपना कक्षा 11 की छात्रा है।


मां की दुलारी थी रिकू
रिकू भाई-बहनो में सबसे छोटी थी। इसके कारण घर सबकी दुलारी थी। इसी कारण मां श्यामदुलारी उसे अपने साथ खेत में लेकर गई थी, लेकिन किसी क्या पता वहां इनका काल इंतजार कर रहा है। 

मां-बेटी घर में पंखा लगाते समय करंट की चपेट में आई थी। सभी लोग अफवाह फैला रहे हैं।-संजीव कुमार भास्कर, एसडीओ।

'