गाजीपुर में आज मिले 33 नए कोरोना संक्रिमित जिसमें 23 मिश्रबाजार से
गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर। रविवार को 33 और नए कोरोना पॉजिटिव मामले सामने आए हैं। जिनमें 23 मामले शहर के मिश्रबाजार के हैं। एसीएमओ केके वर्मा ने बताया कि 33 नए मामले आज आने के बाद जनपद में कुल कोरोना संक्रमितों की संख्या 533 पहुंच चुकी है। मालूम होगी जिले में अब तक 7 संक्रमितों की मौत हो चुकी है।
जिले में कोरोना महामारी का कहर रविवार को जिला मुख्यालय पर सबसे ज्यादा दिखा। शहर के हॉट ऑफ सिटी मिश्रबाजार मुहल्ले में 23 कोरोना पॉजिटिव पाये गये है। इसके अलावा जिला अस्पताल में एक चिकित्सक का कोरोना पॉजिटिव हो गया है। रविवार को पूरे जिले में कुल 33 लोगो की पॉजिटिव की रिपोर्ट आयी है।
मिश्रबाजार के अलावा शहरी मुहल्लो में नवापुरा, बंशी बाजार, आमघाट गांधी पार्क में भी कोरोना पॉजिटिव मिलें है। डा. स्वतंत्रदेव सिंह ने बताया कि 29 जुलाई तक कुल तक पूरे जिले में 14803 लोगो का स्वैब टेस्ट के लिए भेजा गया था जिसमें से 12075 की रिपोर्ट आ गयी है। 11400 लोगो का टेस्ट नेगेटिव मिला है। 501 लोगो का रिपोर्ट पॉजिटिव आया है। लैब में अभी तक 2628 टेस्ट पेंडिंग है, उन्होने बताया कि जिले में 379 लोग स्वस्थ हो गये है, जबकि सात लोगो की मौत हो चुकी है।