गाजीपुर: सड़क हादसे में कांस्टेबल घायल, हालत गंभीर
गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. नगर कोतवाली मोटरसाइकिल दस्ता में तैनात आरक्षी की सोमवार की देर शाम सड़क हादसे में गंभीर रूप से घायल हो गया। उसे आनन-फानन में जिला अस्पताल लाया गया। पुलिस अधीक्षक डा. ओमप्रकाश सिंह भी रात में ही जिला अस्पताल पहुंचे और आरक्षी का हाल जाना। इधर सिर में गंभीर चोट लगने के कारण चिकित्सकों ने ट्रामा सेंटर वाराणसी के लिए रेफर कर दिया।
कोतवाली मोटर साइकिल दस्ता 4016 में नियुक्त आरक्षी हरिश्चंद्र मौर्या ड्यटी के दौरान सोमवार की रात अंधऊ से गाजीपुर की तरफ आ रहे थे। इसी दौरान अंधऊ के पास सड़क पर खड़े पानी के टैंकर से उसकी जोरदार टक्कर हो गई। सिर में गंभीर चोट लगने के कारण आरक्षी लहूलुहान होकर मौके पर ही गिर गया। स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना डायल 112 को दी। पुलिस तत्काल मौके पर पहुंच गई और इलाज के लिए जिला चिकित्सालय लाया। पुलिस अधीक्षक ने चिकित्सकों से हालत के बारे में