Today Breaking News

गाजीपुर: कलेक्ट्रेट परिसर में बना कोरोना कंट्रोल रूम

गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर। जिलाधिकारी ओम प्रकाश आर्य ने कलेक्ट्रेट परिसर में बनाए गए नियंत्रण कक्ष को एकीकृत कोविड कमांड एंड कंट्रोल सेंटर के रूप में स्थापित किया है। उन्होंने निर्देश दिया है कि एकीकृत कोविड कमांड एंड कंट्रोल सेंटर राउंड द क्लॉक क्रियाशील रहेगा ।नियंत्रण कक्ष में स्थापित एकीकृत कोविड कमांड एंड कंट्रोल सेंटर का दूरभाष संख्या 0548 -22 24041 , 22 26001,2226002,2226003,2226005 एवं 2226008 है। जो 24×7 क्रियाशील रहेगा। 

जिलाधिकारी ने मुख्य सचिव उत्तर प्रदेश शासन के निर्देश के अनुपालन में अपर जिलाधिकारी (वि0 रा0) राजेश कुमार सिंह को एकीकृत कोविड कमांड एंड कंट्रोल सेंटर का प्रभारी नामित किया है तथा उक्त कार्यों में सहयोग प्रदान करने हेतु अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर के के वर्मा ,अपर पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण )अनिल कुमार झा ,जिला पंचायत राज अधिकारी अनिल कुमार सिंह, जिला उद्यान अधिकारी शैलेंद्र दुबे, जिला प्रोबेशन अधिकारी अनिल सोनकर तथा सफाई निरीक्षक नगर पालिका परिषद मोहम्मद अहसान आलम को अधिकारी सदस्य नामित किया है। उन्होंने सम्बन्धित अधिकारियो को निर्देश दिया है कि प्रतिदिन की गई कार्रवाई की फीडबैक से राज्य स्तर पर गठित अनुश्रवण टीम के नोडल अधिकारी को उपलब्ध कराना सुनिश्चित करेंगे।
 
 '