Today Breaking News

जनसंघ के संस्थापक डा. श्यामा प्रसाद मुखर्जी के जन्मदिवस पर भाजपा नेताओ ने अर्पित की पुष्पांजलि

गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर जनसंघ के सस्थापक डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी का जन्मदिवस भाजपा नेता योगेश सिंह के तिलक नगर महुआबाग स्थित आवास पर संगोष्ठि आयोजित करके चित्र पर पुष्पांजलि  अर्पित करके धूम धाम से भाजपा कार्यकार्यताओ द्वारा मनाया गया। संगोष्टि में वरिष्ठ भाजपा नेता गिरिजा शंकर पाडेय ने कहा कि श्यामा प्रसाद जी ने कश्मीर के अंदर परमिट लगाए जाने का तत्कालीन सरकार से कड़ा विरोध किया नेहरू सरकार ने जब इस विषय पर सकारात्मक रुख नही अपनाया तो “एक देश मे दो विधान,दो प्रधान,दो निशान नही चलेगा का नारा देकर कश्मीर कुच किया ।जहा सदिग्ध परिस्तिथियों में उनका बलिदान हुआ। संगोष्टि में पूर्व जिला महामंत्री राघवेंद्र सिंह ने कहा कि श्यामा प्रसाद जी के बलिदान से प्रेरणा लेते हुए लगातार भाजपा ने इस विषय को लेकर पूरे देश मे जनता के बीच विषय रखा जनता ने मोदी जी के नेतृत्व में भाजपा को बहुमत दिया तो कश्मीर से धारा 370 का अंत हुआ। संगोष्टि में पूर्व नगर अध्यक्ष,सभासद अमरनाथ दुबे ने कहा कि श्यामा प्रसाद जी के सपनो को साकार करने का कार्य प्रधामन्त्री मोदी जी ने किया है श्री दुबे ने कहा कि  आगे मोदी जी के नेतृत्व में भारत देश अखण्ड राष्ट्र बनेगा ऐसा मेरा विश्वास है ।उनके सपनों का भारत बने यही उनको सच्ची श्रदांजलि होगी। कार्यक्रम में मुख्य रूप से सेक्टर प्रभारी ,पूर्व नगर अध्यक्ष,सभासद स्मरेन्द्रनाथ सिंह , सेक्टर प्रमुख कुँवर रूपेश सिंह ,दीपक राय ,रमन राय ,मनीष सिंह,अनिल शर्मा ,सुजीत सिंह ,राकेश कन्नौजिया ,किशन यादव,वैभव सिंह ,कुशाग्र सिंह आदि उपस्थित रहे ।संगोष्टि की अध्यक्षता इलाहाबाद बैंक के पूर्व प्रबंधक बंश नरायन राय ने तथा संचालन वरुण प्रकाश गुप्ता विक्की ने किया ।तथा आभार ज्ञापन पूर्व प्रदेश मंत्री भाजयुमो योगेश सिंह ने किया ।

'