Today Breaking News

गाजीपुर: प्रशासन की लापरवाही व उदासीनता के चलते हॉटस्पॉट जोन से लोगों का बाहर आने-जाने का सिलसिला जारी

गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर। शहर में कोरोना संक्रमण की रफ्तार देख लोग दहशतजदा हैं। लोगों की इस दहशत में पुलिस प्रशासन की ढिलाई आग में घी का काम कर रही है। शहर में प्रमुख रूप से मिश्र बाजार और नवापुरा कोरोना संक्रमितों का बड़ा हॉटस्पॉट बन चुका है। पिछले 3 दिनों में जहां नवापुरा से 12 कोरोना संक्रमित पाए गए हैं वहीं मिश्रबाजार से 29 संक्रमित मामले सामने आए हैं। बावजूद इसके हॉटस्पॉट जोन की बैरिकेडिंग मात्र कर पुलिस प्रशासन अपने कर्तव्य की इतिश्री करता नजर आ रहा है। प्रशासन की लापरवाही और उदासीनता के चलते हॉटस्पॉट जोन से लोगों का बाहर आने-जाने का सिलसिला लगातार जारी है। 

जिससे आसपास के निवासियों में दहशत का माहौल बन रहा है। हॉटस्पॉट जोन की निगरानी के लिए पुलिस की कोई टीम मुस्तैद नजर नही आ रही है और न ही जिला प्रशासन की कोई कवायद देखने को मिल रही है। जिला मुख्यालय स्थित एसपी कार्यालय से सटे बनाए गए हॉटस्पॉट जोन नवापुरा में भी बैरिकेडिंग पर पुलिस की मुस्तैदी जीरो देखने को मिल रही है। इस विषय में एसडीएम सदर प्रभास कुमार ने बताया कि हॉटस्पॉट जोन के लिए शासन की एडवाइजरी जारी की जा चुकी है। हॉटस्पॉट इलाकों को पुलिस द्वारा बैरिकेड कर दिया गया है। यदि पुलिस की निगरानी में कमी है तो जल्द ही इसके भी बंदोबस्त कर दिए जाएंगे। साथ ही उन्होंने हॉट स्पॉट जोन के अंदर रहने वाले लोगों से भी अपने घरों में रहने की अपील की है।

'