गाजीपुर: 92% अंक प्राप्त कर बेटी सृष्टि यादव ने बढाया क्षेत्र का मान
गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर गाजीपुर। जखनियां विकासखण्ड के मटुकपुर ग्रामसभा की सीबीएसई बोर्ड 12वीं की छात्रा सृष्टि यादव ने इतिहास रच दिया है. उन्हें परीक्षा 92% अंक मिले है। वो जीवन ज्योति हाइयर सेकेन्डरी स्कूल सारनाथ की 12वीं की छात्रा हैं सृष्टि यादव साइंस विषय से पढ़ाई कर रही थीं। इस साल की परीक्षा में उनके 92 फीसदी मार्क्स आए हैं। सृष्टि यादव एक मध्यमवर्गीय परिवार से हैं। उनके पिता प्रदीप यादव ने बातचीत में कहा कि हमें बेटी पर गर्व है। उसने अपनी मेहनत से हमारा सपना पूरा कर दिया है।बता दें कि सृष्टि के पिता प्रदीप यादव अधिवक्ता हैं।वहीं मां श्रीमती शशिकला यादव प्राथमिक विद्यालय की अध्यापिका हैं।
सृष्टि की छोटी बहन श्रेया यादव कक्षा 9 में पढ़ती और छोटा भाई शशांक गौरव 7 वीं कक्षा में पढता हैं।सृष्टि यादव अपनी सफलता का क्रेडिट अपने माता-पिता को देती हैं।सीबीएसई परीक्षा में 92% अंक लाने वाली सृष्टि सोशल मीडिया से काफी दूर रहीं।उनका कोई भी सोशल अकाउंट नहीं है। उनका कहना है कि तैयारी के दौरान जो भी डाउट आए उनको क्लियर करने के लिए उनके परिवार और उनके शिक्षकों का पूरा साथ रहा है सृष्टि यादव की माने तो उन्होंने अभी डिसाइड नहीं किया कि क्या बनना है। उन्होंने कहा कि अब आगे स्थितियों को देखकर डिसाइड करेंगे। उनकी इस उपलब्धि से दादा ने कहा कि हमारी पोती क्षेत्र के पढ़ने वाले बच्चों के लिए प्रेरणा स्रोत हैं उनकी दादी,चाचा चाची,नाना,नानी मामा-मामी और सभी क्षेत्र के लोग गौरवान्वित महसूस करते हैं।