Today Breaking News

गाजीपुर: कारगिल में तैनात सूबेदार मेजर की बेटी संजना सिंह ने 98.4 फीसद अंक पाकर जिले का बढ़ाया मान

गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. सीबीएसइ 10वीं के परीक्षा परिणाम में लड़कियों ने फिर बाजी मारी है। कारगिल में तैनात सूबेदार मेजर की बेटी संजना सिंह ने 98.4 फीसद अंक प्राप्त कर जिले में टाप किया है। सनबीम पब्लिक स्कूल के अवनीश श्रीवास्तव ने 97.6 फीसद प्राप्त कर दूसरा स्थान और सेंट्रल पब्लिक स्कूल जमानियां के अभिनव पांडेय ने 97 फीसद अंक प्राप्त कर तीसरा स्थान हासिल किया है। रिजल्ट आते ही छात्र-छात्राएं और उनके अभिभावक इंटरनेट पर सर्च करने लगे। सभी स्कूलों का रिजल्ट शत-प्रतिशत रहा।

अभिभावकों ने मिठाई बांट कर अपनी खुशियां साझा की
सफल बच्चों व उनके अभिभावकों ने मिठाई बांट कर अपनी खुशियां साझा कीं। जिले की टापर संजना सिंह के पिता संतोष कुमार सिंह कारगिल में सुबेदार मेजर पद पर तैनात हैं। फिलहाल वह सीमा पर तैनात हैं, इसके चलते संजना अपने दादा कैलाश नाथ सिंह के साथ स्कूल में आई थीं। कैलाशनाथ सिंह किसान हैं और वह अपनी पोती की इस सफलता पर हर्षित हैं। उन्होंने कहा कि वह बचपन से ही अपने बच्चों को भारतीय संस्कार देते आए हैं, उसी का यह परिणाम है उनकी पोती ने आज गर्व से सिर ऊंचा कर दिया।

ऐसे चेक कर सकते हैं परीक्षार्थी अपना रिजल्‍ट
बुधवार को 10वीं का परीक्षा परिणाम घोषित होने के बाद http://cbseresults.nic.in पर जाकर अपना परिणाम देख सकते हैं। यहां हम आपको पूरी प्रक्रिया बता रहे हैं। परिणाम जानने के लिए सीबीएसई की आधिकारिक वेबसाइट पर परिणाम के लिंक पर क्लिक करना होगा। इसके बाद आपको होम पेज पर सीबीएसई 10वीं रिजल्ट 2020 का ऑप्शन दिखाई देगा। इस ऑप्शन पर क्लिक ही दूसरा पेज खुल जाएगा। इस पेज पर छात्र या छात्रा को अपना रोल नंबर, जन्मतिथि, स्कूल नंबर, केंद्र नंबर की जानकारी देनी होगी। सभी जानकारी देने के बाद सबमिट के बटन पर क्लिक करना होगा। जानकारी सही होने पर छात्र अपना रिजल्ट देख सकेंगे। इसके अलावा देश के अन्य राज्य में रहने वाले परीक्षार्थी 011-24300699 पर कॉल कर अपना परिणाम जान सकते हैं।

'